Advertisement

सिंगर अंकित तिवारी की मुश्किलें बढ़ीं, पीड़‍िता ने री-ओपन कराया केस

पिछले हफ्ते रेप केस में बरी हुए अंकित तिवारी एक बार फिर से इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. पीड़िता ने इस केस को री-ओपन करने की मांग की है. 

अकिंत तिवारी अकिंत तिवारी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

पिछले हफ्ते सिंगर अंकित तिवारी को मुंबई की एक अदालत ने रेप केस मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. लेकिन अंकित की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं क्यों पीड़िता ने इस केस दोबारा खुलवाने की मांग की है. वह बॉम्बे हाईकोर्ट में केस को दोबारा खुलवाने के लिए जल्द ही याचिका डालेंगी.

खबरों के मुताबिक अंकित तिवारी रेप केस दोबारा खोला जाएगा. हाल ही में पीडिता ने एक बयान में कहा है कि उसे अंकित तिवारी के खिलाफ बयान ना देने के लिए धमकाया गया था. जिस वजह से उसने कोर्ट में ये कहा कि मेरे पहले दिए हुए बयान झूठे थे. लेकिन अब पीडि़ता ने फैसला कर लिया है कि वह इस केस को री ओपन करवाने की मांग करेगी.

Advertisement

रोमांटिक सिंगर की इमेज तोड़ना चाहते हैं अंकित तिवारी

बता दें कि अंकित तिवारी को बलात्कार मामले में ट्रायल कोर्ट ने बीते गुरुवार को बरी कर दिया था. साथ ही इस मामले में कोर्ट ने कहा कि पीड़ि‍ता के साथ ही दूसरे गवाहों ने भी अपने बयान को बदल दिया है और इस मामले कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं. अंकित के साथ-साथ कोर्ट ने उनके भाई अंकुर को भी मामले में बरी कर दिया है.

रेप के आरोप में 'आशिकी 2' के गायक अंकित तिवारी गिरफ्तार

अंकित के खिलाफ साल 2014 में उनकी गर्लफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था. गर्लफ्रेंड का कहना था कि अंकित ने अक्टूबर 2012 से लेकर दिसंबर 2013 तक उनका रेप किया है. इसी के साथ अंकित के भाई अंकुर पर भी आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि अंकुर उन्हें धमका रहे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने अंकित और अंकुर दोनों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद दोनों बेल पर छूट गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement