Advertisement

परिणीति चोपड़ा ने शुरू किया अंताक्षरी चैलेंज, इन 3 स्टार्स को किया नॉमिनेट

कोरोना वायरस की वजह से सितारों ने अलग अलग ढंग से अपना टाइमपास करने का जुगाड़ ढूंढ लिया है. कोई पेटिंग कर रहा है, कोई गिटार तो कोई स्टार पियानो बजाना सीख रहा है.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स भी घर में कैद हो गए हैं. सभी आइसोलेट होकर जीवन जीने को मजबूर हैं. ऐसे में कई बी-टाउन स्टार्स वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों संग चिल कर रहे हैं. इस कड़ी में परिणीति चोपड़ा एक चैलेंज शुरू किया है.

परिणाति चोपड़ा ने शुरू किया न्यू चैलेंज

Advertisement

घर में बैठकर खुद को एंटरटेन करने और दोस्तों संग मस्ती करने के मकसद से क्रिएट हुए इस चैलेंज का नाम है क्वारनटाक्षरी (Quarantakshri). परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे तू ही रे... सॉन्ग गा रही हैं. परिणीति ने इस चैलेंज के लिए आयुष्मान खुराना, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट को नॉमिनेट किया है. परिणीति का गाना 'त' शब्द पर खत्म हुआ है.

जब धर्मेंद्र ने सेट पर सुभाष घई को मारा था थप्पड़, जानिए पूरा माजरा

परिणीति ने तीनों एक्टर्स को कहा कि वे 'त' से गाएं. परिणीति चोपड़ा के इस चैलेंज पर फैंस और सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. लोग परिणीति की आवाज और सिंगिंग की तारीफ कर रहे हैं. बता दें, परिणीति एक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी करती हैं. वे अपनी कई फिल्मों में गाना गा चुकी हैं.

Advertisement

बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा

इससे पहले परिणीति चोपड़ा का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वे टिक टॉक इमोजी चैलेंज करने की कोशिश करती दिखी थीं. बता दें, कोरोना वायरस की वजह से सितारों ने अलग अलग ढंग से अपना टाइमपास करने का जुगाड़ ढूंढ लिया है. कोई पेटिंग कर रहा है, कोई गिटार तो कोई स्टार पियानो बजाना सीख रहा है. कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो जिम बंद होने की वजह से घर में ही वर्कआउट कर समय बिता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement