Advertisement

अभिषेक बच्चन से मिलने को बेताब अमित साध, बोले क्वारंटीन भी होना पड़ा तो तैयार हूं

अमित साद ने लिखा- आप मुझे प्रेरित करते हैं और मैं आपके साथ काम करने के लिए सेट पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता. मुझे J से प्यार है और मुझे अविनाश से प्यार है. वे ग्रेट दोस्त बन गए.

अमित साद और अभिषेक बच्चन अमित साद और अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

अभिषेक बच्चन और अमित साद अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ब्रीद 2 में नजर आए थे. वेब सीरीज 10 जुलाई को रिलीज हुई थी. अब अमित साद ने अभिषेक बच्चन के लिए स्पेशल पोस्ट की है. साथ ही अभिषेक बच्चन और उनके परिवार की जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना की है.

बता दें कि अभिषेक बच्चन, अमिताभ, ऐश्वर्या और आराध्या फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नानावटी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

अमिता साद ने लिखा स्पेशल पोस्ट

अमित साद ने लिख- ''ये एक मेरे सीनियर, मेरे भाई, अभिषेक बच्चन के लिए है. वो एक्टर जिसे मैं गुरु, युवा, बंटी और बबली के बाद से करीब से देख रहा हूं और क्लोजली फॉलो करता हूं. भाई, मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. बेस्ट सीनियर होने के लिए धन्यवाद. एक अभिनेता होने के लिए जिसने मुझे अपने समान माना. आपने कभी मुझे ये महसूस नहीं होने दिया कि आप अधिक हैं या मैं कम हूं.''

''आपके बिना ब्रीद में कबीर सावंत के रूप में मेरा परफॉर्मेंस अधूरा है. ब्रीद का मेरा जश्न, इस सीरीज के लिए खुशी इस उल्लेख के बिना शुरू या समाप्त नहीं होगा. आप मुझे प्रेरित करते हैं और मैं आपके साथ काम करने के लिए सेट पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता. मुझे J से प्यार है और मुझे अविनाश से प्यार है. वे ग्रेट दोस्त बन गए.''

Advertisement

आनंद बख्शी के वो गाने, जो बातों बातों में लिखे गए, लेकिन कभी भूले नहीं जा सकते

जानवरों से बुरा बर्ताव करने वालों पर भड़कीं रश्म‍ि देसाई, कहा- इन्हें चीन भेज दो

अभिषेक से गले मिलना चाहते हैं अमित साद

''मुझे वो रिश्ता पसंद है जो कबीर और अविनाश के बीच विकसित हुआ. मैं बस भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप, श्री बच्चन और आपका पूरा परिवार (ऐश्वर्या, आराध्या) कोविड से उबरें और स्वस्थ होकर घर वापस आएं. ताकि आप और मैं मिल सकें और मैं आपसे गले मिल सकूं. इसके लिए अगर वे मुझे दो हफ्ते के लिए क्वारनटीन भी करें तो मैं होने के लिए तैयार हूं. आई लव यू सो मच ब्रो. आपसे मिलने के लिए बेसब्र.''

इस पर अभिषेक बच्चन ने रिप्लाई भी किया है. उन्होंने लिखा- ये बहुत ही स्वीट है. प्राथर्नाओं के लिए धन्यवाद. तुम्हारी एचीवमेंट और सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए में साथ नहीं हूं इसके लिए खेद है. लेकिन बहुत जल्दी सेलिब्रेट करेंगे. तुम बहुत अच्छे दोस्त हो और उस हग के लिए मैं भी इंतजार नहीं कर सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement