Advertisement

अमिताभ ने किया फैन्स की दुआओं का शुक्रिया, हाथ जोड़कर जताया आभार

अमिताभ के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और नातिन आराध्या बच्चन भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. सभी में कोरोना के लक्षण हैं और सबका इलाज एक ही अस्पताल में चल रहा है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अमिताभ के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और नातिन आराध्या बच्चन भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. सभी में कोरोना के लक्षण हैं और सबका इलाज एक ही अस्पताल में चल रहा है.

इन सभी सितारों के फैन्स अपने पसंदीदा सितारों की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं. अमिताभ के फैन्स ने तो हवन और व्रत उपवास तक करने शुरू कर दिए हैं. बिग बी भी अपने फैन्स की चिंता को समझते हैं इसलिए बीच-बीच में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ संदेश देते रहते हैं. शनिवार देर रात अमिताभ ने पोस्ट करके अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन फैन्स से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, "हम आपका प्यार देखते हैं. हम आपकी प्रार्थनाएं देखते हैं. हम अपने हाथ जोड़ते हैं आपके प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए."

125 दिन बाद शुरू हुई कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सेफ्टी का रखा जा रहा ख्याल

नई ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक

खुद बताया था तबीयत का हाल

बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने खुद ही ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात फैन्स के साथ साझा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement