Advertisement

नए ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर पर उड़ा मजाक

इस नए ऐड में सैफ अली खान और करीना कपूर खान पानी की टंकी के बारे में बात कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग जहां काफी अच्छी है वहीं इनके डायलॉग सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

सैफ अली खान- करीना कपूर सैफ अली खान- करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैन्स अक्सर तैयार रहते हैं. फिल्म जैसे कुर्बान और एजेंट विनोद में साथ नजर आ चुके सैफ और करीना अक्सर नए-नए विज्ञापनों में नजर आते रहते हैं. अब एक बार फिर दोनों ने एक ऐड में साथ में काम किया है, जिसे देखने के बाद ट्विटर यूजर्स के बीच तहलका मच गया है.

Advertisement

इस नए ऐड में सैफ अली खान और करीना कपूर खान पानी की टंकी के बारे में बात कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग जहां काफी अच्छी है वहीं इनके डायलॉग सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस ऐड को शेयर किया और इसके सामने आने के बाद से ही तमाम ट्विटर यूजर्स कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. हर कोई इस ऐड का मजाक उड़ा रहा है.

ट्विटर पर उड़ रहा सैफ-करीना का मजाक

इस ऐड के वीडियो के बारे में बात करें तो इसमें करीना और सैफ डिनर कर रहे हैं. दोनों ने बहुत खूबसूरत आउटफिट पहने हैं, दोनों घर में बैठे एक शानदार डिनर का लुत्फ उठा रहे है. सैफ कहते हैं कि उन्होंने करीना संग काफी समय से बड़े पर्दे पर काम नहीं किया है. इसपर करीना दिलचस्पी नहीं दिखातीं और बोलती है कि घर पर भी रोमांस, बाहर भी रोमांस. इसके बाद सैफ बोलते हैं कि उन्हें एक पानी की टंकी की ऐड में काम करना चाहिए. दोनों इसपर सहमति दिखाते हैं और ऐड खत्म हो जाती है. अब देखिए यूजर्स ने क्या कहा-

Advertisement

अर्जुन रामपाल ने बेटे अरिक के बर्थडे पर शेयर की फोटो, पहली बार दिखाया चेहरा

नेचर के बीच लंदन में एंजॉय कर रहीं सोनम कपूर, दिखा नो मेकअप लुक

बता दें कि सैफ और करीना ने साथ मिलकर फिल्म कुर्बान और एजेंट विनोद के अलावा ओमकारा, टशन में भी काम किया है. इन दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. तब से दोनों साथ हैं. इन दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम तैमुर अली खान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement