Advertisement

खूनी खेल 'ब्लू व्हेल' पर बोले बिग बी- जिंदगी जीने के लिए है, गंवाने के लिए नहीं

ब्लू व्हेल जैसी खतरनाक गेम के खूनी खेल से पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है.इस ऑनलाइन चैलेंज गेम की दीवानगी के चलते ही लोग सुसाइड जैसे चैलेंज को भी करने से नहीं कतरा रहे. बॉलीवुड भी है परेशान.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

ब्लू व्हेल जैसी खतरनाक गेम के खूनी खेल से पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है. बॉलीवुड स्टार्स भी इसको लेकर चिंतित हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स इस गेम को लेकर अपनी चिंता जाहिर की हैं.

अमिताभ बच्चन ने ट्व‍ीट किया, 'भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल, खेल रहे हैं. जिंदगी जीने के लिए होती है, ना कि समय आने से पहले गंवाने के लिए.'

Advertisement

वहीं आमिर खान ने भी आजतक से बातचीत में ब्लू व्हेल गेम के बारे में अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि इंटरनेट हर नहीं है. इंटरनेट एक माध्यम है, कोई भी चीज जिसका सही उपयोग ना हो उसका नुकसान है. हम अपने बच्चों को यह सिखाए कि इसका सही उपयोग है या नहीं. ये काफी हद तक पैरेंट्स, टीचर्स और परिवार वालों की जिम्मेदारी होती है. लेकिन फिर भी कुछ चीज होती है जो हमारे हाथ में नहीं होती.

ब्लू व्हेल जैसा खतरनाक गेम बॉलीवुड भी कई बार खेल चुका है

हाल ही में खूनी इंटरनेट गेम 'ब्लू व्हेल' ने मुंबई में एक 14 साल के बच्चे की जान ले ली है. अंधेरी ईस्ट में रहने वाले एक बच्चे ने शनिवार को सातवीं मंजिल से छलांग लगा ली, इस बच्चे को ऑनलाइन सुसाइड गेम का शिकार बताया जा रहा है. बता दें कि इस गेम की वजह से रूस में 130 लोगों की जान गई है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले मनप्रीत सिंह नाम के इस बच्चे ने अपने दोस्तों को कथित तौर पर बताया था कि वह ब्लू व्हेलगेम खेल रहा है और इस वजह से वह सोमवार को स्कूल नहीं आ पाएगा. पुलिस के मुताबिक बच्चे ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है, और उसके माता-पित का कहना है कि बच्चे ने ऐसे कोई संकेत नहीं दिए जिससे लगे कि वह डिप्रेशन का शिकार है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.

क्या है ब्लू व्हेल चैलेंज गेम?

ब्लू व्हेल चैलेंज की शुरुआत 2013 में हुई थी . फिलिप बुदेकिन ने लोगों से, खासकर टीनेजर्स से, ऑनलाइन कॉन्टैक्ट करना शुरू किया ताकि वह तय कर सके कि यह गेम ठीक से कौन खेल पाएगा. वह लोगों से अपने बारे में बात करने के लिए कहता, स्काइप पर उनसे बात करता और उन्हें बहुत निराशाजनक कॉन्टेंट देखने के लिए कहता. फिर वह उन कमजोर लोगों को चुनता जिन्हें वह सफलतापूर्वक फुसला सकता था.

यह चुनने के बाद कि यह गेम कौन खेलेगा, एडमिन खिलाड़ियों को रोज एक टास्क देते जिन्हें उन्हें 50 दिन के अंदर खत्म करना होता. गेम आसान से टास्क्स के साथ शुरू होती थी लेकिन आगे जाकर टास्क मुश्किल होने लगते. मसलन टास्क्स में नस काटने, किसी जानवर को मारने और अंत में आत्महत्या करने के लिए कहा जाता.

Advertisement

किसने बनाया यह खतरनाक गेम?

इस गेम को रूस के साइबेरिया प्रांत के एक शख्स ने ईजाद किया है. फिलिप बुदेकिन नाम के 22 साल के लड़के ने ब्लू व्हेल चैलेंज की शुरुआत की.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement