Advertisement

जलसा की संडे मीटिंग को मिस कर रहे अमिताभ बच्चन, कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बीते रविवार जलसा के बाहर की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें कुछ वर्कर्स सफाई करते नजर आ रहे हैं. बता दें अमिताभ के घर के बाहर रविवार को प्रशंसकों की भीड़ उन्हें देखने के लिए आती थी, मगर लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है वो सबके बस की बात नहीं. जिस उम्र में वे इंडस्ट्री में सक्रिय हैं वहां तक पहुंचते-पहुंचते लोग रिटायर हो जाते हैं. एक्टर को चाहने वालों की कमी नहीं है. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि हर रविवार प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से जलसा के बाहर इकट्ठा होते हैं. ये किवायद काफी समय से चली आ रही है. मगर इन दिनों लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. बिग बी भी अपने प्रशंसकों को मिस कर रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बीते रविवार जलसा के बाहर की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें कुछ वर्कर्स सफाई करते नजर आ रहे हैं. बिग बी ने जलसा के बाहर की 3 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कुछ सफाईकर्मी काम कर रहे हैं और एक गार्ड खड़ा है. इसके अलावा हर तरफ सन्नाटा छाया हुआ है. अमिताभ ने तस्वीरों के साथ लिखा- कौन कहता है कि संडे की वेल विशर मीटिंग बंद हो गई जलसा गेट पर. ये देखिए.

आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार

211 गायकों ने गाया ये गाना, लता ने किया ट्वीट, PM मोदी ने भी की तारीफ

इस पोस्ट में अमिताभ अपने प्रशंसकों को तो मिस कर ही रहे हैं साथ ही वे लॉकडाउन फेज में कोरोना वॉरियर्स को भी सलाम कह रहे हैं जो जान जोखिम में डालकर लगातार अपना काम करते जा रहे हैं. अमिताभ की इस पोस्ट पर प्रशंसक भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों से रूबरू हैं बिग बी

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन प्रशंसकों से रूबरू होते रहते हैं और सकारात्मक माहौल के लिए मजेदार पोस्ट्स भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर मां-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग का एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो फैन्स को भी बहुत पसंद आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement