Advertisement

अभिताभ ने शेयर की अभिषेक-श्वेता संग फोटो, लिखा- कैसे इतने बड़े हो गए

12 जून को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था.

फैमिली संग अमिताभ बच्चन फैमिली संग अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो फैंस संग अपनी गोल्डन मेमोरीज शेयर करते रहते हैं. फैंस को मोटिवेट करते हैं. फैमिली के साथ की कई तस्वीरें भी शेयर करते हैं. अब अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन संग तस्वीर शेयर की है. उन्होंने दो फोटो शेयर की हैं. एक फोटो अभिषेक और श्वेता के बचपन की है और दूसरी अभी की.

Advertisement

अमिताभ ने शेयर की अभिषेक- श्वेता संग फोटो

तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- कैसे इतने बड़े हो गए? बच्चों संग अमिताभ बच्चन की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. मालूम हो कि अमिताभ अपने बच्चों के काफी क्लोज हैं.

कुछ समय पहले भी अमिताभ ने बेटे अभिषेक और नाती अगस्त्य (श्वेता के बेटे) संग एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पिता, बेटा, नाती. कुछ साल पहले. ये हाथ मोड़ने का आइडिया प्लान नहीं किया गया था. बस हो गया.' उस फोटो को भी काफी पसंद किया गया था.

परेशान-उदास सभी कलाकारों को अनुपम खेर का सलाम, रिलीज हुआ 'हम कलाकार हैं'

फिल्म धाकड़ की तैयारी में जुटी कंगना रनौत, कर रहीं वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग

वर्कफ्रंट पर, 12 जून को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था. फिल्म में अमिताभ बूढ़े-गुस्सैल इंसान के किरदार में थे. इस फिल्म में अमिताभ के रोल की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा था और शूजित सरकार ने इसका डायरेक्शन किया था.

Advertisement

वहीं अभिषेक की बात करें तो उन्होंने डिजिटल स्पेस में कदम रख लिया है. उनकी वेब सीरीज ब्रीद 2, 10 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. वेब सीरीज को लेकर काफी बज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement