Advertisement

केबीसी में कंटेस्टेंट के ज्ञान से प्रभावित अमिताभ, पिता को दी ये सलाह

अविनाश के खेल के दौरान अमिताभ ने उनके ज्ञान की तारीफ भी की. दरअसल अविनाश ने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 10 सवालों का जवाब दे दिया था

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

केबीसी सीजन 11 का आखिरी हफ्ता चल रहा है और हॉट सीट पर उड़ीसा के अविनाश कुमार मंहता ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. अविनाश ने 23 साल की उम्र में इंजीनियरिंग की और उसके बाद से वे पिछले चार सालों से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. अविनाश ने ये भी बताया कि वे प्राइवेट जॉब हासिल कर सकते हैं लेकिन वे सरकारी नौकरी ही करना चाहते हैं. अविनाश के खेल के दौरान अमिताभ ने उनके ज्ञान की तारीफ भी की.

Advertisement

दरअसल अविनाश ने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 10 सवालों का जवाब दे दिया था और 3 लाख 20 हजार रुपए जीतने में कामयाबी पाई थी. अविनाश ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. अमिताभ अविनाश की नॉलेज से काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने ऑडियन्स में बैठे उनके पिता से कहा - आपको अपने बेटे के भविष्य को लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. वे काफी ज्ञानी हैं और वे जरुर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

केबीसी के बाद छुट्टियों पर जा सकते हैं अमिताभ

बता दें कि केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शुरुआत में ही बता दिया था कि इस बार केबीसी का सफर 13 हफ्ते चलेगा और सीजन में कुल 65 एपिसोड होंगे. इस बार शो में हफ्ते के चार दिन जहां कंटेस्टेंट ने अपनी नॉलेज का स्तर साबित किया वही शुक्रवार के दिन कर्मवीर एपिसोड प्रसारित होता है. इसमें रियल लाइफ हीरो सवालों के जवाब देते नजर आए. गौरतलब है कि इस बार केबीसी में 7 करोड़ तक की धनराशि जीती जा सकती है हालांकि अब तक शो में 7 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचने में एक भी कंटेस्टेंट कामयाब नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि अमिताभ इस शो को खत्म करने के बाद कुछ समय के लिए रेस्ट ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement