Advertisement

क्यों KBC के सेट पर पानी नहीं पीते हैं अमिताभ बच्चन, खुद किया खुलासा

अमिताभ बच्चन शो के दौरान कंटेस्टेंट से काफी बातचीत करते हैं, लेकिन शो की शूटिंग के दौरान भी वह ऑडियंस से खूब हंसी मजाक करते हैं.शो का एक मजेदार वीड‍ियो सामने आया है, जिसमें शूट के अनदेखे मोमेंट सामने आए हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति का फिनाले वीक शुरू हो चुका है. फिनाले वीक का मतलब है 29 नवंबर को शो ऑफ एयर हो जाएगा. केबीसी के सीजन 11 को लोगों ने खूब पसंद किया है. शो टीआरपी की नजर से भी हिट रहा है. अब चैनल ने शो का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है.

एक वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन का शूट के दौरान जनता से संवाद है और कंटेस्टेंट से हंसी मजाक है. अमिताभ बच्चन शो के दौरान कंटेस्टेंट से काफी बातचीत करते हैं, लेकिन शो की शूटिंग के दौरान भी वह शो ऑडियंस से खूब हंसी मजाक करते हैं. वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन अपने पिता (हरिवंश राय बच्चन) का किस्सा भी बताते हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन बताते हैं कि उनके पिता काम के चलते घर का बहुत देर से आते थे और घर का दरवाजा भी वह (अमिताभ) ही खोलते थे. अमिताभ अपने पिता से इस काम को छोड़ने के लिए कहते थे. वहीं जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो वह भी घर देर से जाने लगे और फिर उनके पिता की भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया होती थी.

वीड‍ियो में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट को पानी पीने के लिए कहते हैं. फिर दर्शकों से कहते हैं कि आपसे पानी नहीं पूछ सकता, क्योंकि फिर सबके लिए लाना होगा. वैसे मैं खुद भी पानी नहीं पीता हूं. आपका और मेरी बात बराबर है.

अमिताभ बच्चन ने इस शो के जरिए एक अलग ट्रेंड सेट किया है. अमिताभ बच्चन का कंप्यूटर को 'कंप्यूटर जी' कहना, घड़ी को 'घड़ीमान' जी कहना... एक ऐसा तरीका है जो शायद ही आगे कोई अन्य कलाकार ऐसा कर पाए. अमिताभ बच्चन के एक ही अंदाज को जनता सालों से पसंद कर रही है. अब इस शो का 11वां सीजन खत्म होने को है तो ये सबके लिए बहुत खास होगा. केबीसी के फिनाले वीक में मुंबई फायरब्रिगेड और सफाई विभाग के कुछ साथी आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement