Advertisement

फैन्स के लगातार आ रहे मैसेज से परेशान अमिताभ बच्चन, जवाब देना हो रहा मुश्किल

अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में बताया है कि उनके फोन पर SMS जैम हो चुका है, व्हाट्सएप भरा पड़ा है और ईमेल पर 9800 मैसेज पड़े हुए हैं. अब अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वे इतने सारे मैसेजेस से परेशान हो गए हैं. उनकी माने तो सभी को जवाब नहीं दिया जा सकता है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. रोज ब्लॉग लिखना, अपने फैन्स के हर सवाल का जवाब देना अमिताभ की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. उन्होंने कई मौकों पर बताया है कि वे रोजाना ब्लॉग लिखते हैं और वे कोशिश करते हैं कि अपने हर फैन को निजी रूप से जवाब दे सकें. लेकिन अब अमिताभ बच्चन का ये अंदाज उन पर ही भारी पड़ रहा है.

Advertisement

अपने फैन्स से परेशान हुए अमिताभ?

अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में बताया है कि उनके फोन पर SMS जैम हो चुका है, व्हाट्सएप भरा पड़ा है और ईमेल पर 9800 मैसेज पड़े हुए हैं. अब अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वे इतने सारे मैसेजेस से परेशान हो गए हैं. उनकी माने तो सभी को जवाब नहीं दिया जा सकता है और इससे उनका काफी टाइम इसी काम में निकल रहा है. उनके मुताबिक वे सभी को निजी रूप से जवाब देना चाहते हैं क्योंकि ये उनका तरीका है, लेकिन अब ऐसा करना भी मुश्किल साबित हो रहा है.

सुशांत का बहनों संग एक और वीडियो वायरल, महेंद्र सिंह धोनी से है कनेक्शन

कंगना रनौत को किससे है खतरा? मां ने किया 1.15 लाख बार महामृत्युंंजय जाप

Advertisement

लोगों से की ये अपील

एक्टर ने ब्लॉग में इस बात का भी जिक्र किया है कि कई फैन्स ऐसे भी सामने आए हैं जो जानबूझकर कई सारे प्लेटफॉर्म पर उन्हें मैजेस भेजते हैं. उनकी माने तो ये फैन्स कोशिश करते हैं कि अमिताभ बच्चन कहीं ना कहीं तो उन्हें जवाब देंगे ही. लेकिन अमिताभ बच्चन को फैन्स का ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. वे इसे स्पष्ट शब्दों में गलत बता रहे हैं. अमिताभ लिखते हैं- हर किसी की एक समय सीमा होती है, सभी के पास अपने काम होते हैं, कई बार मैं जवाब नहीं दे पाता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ब्लेम गेम शुरू कर दिया जाए. ऐसा कर आप मेरा काम बढ़ा रहे हैं. मैं अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश जारी रखूंगा.

अब अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग को देख समझा जा सकता है कि अति हर चीज की बुरी होती है. अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स का प्यार लाजिमी है. लेकिन जब एक्टर को लगातार मैसेज भेजे जाते हैं तो वो भी परेशान हो जाते हैं. उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement