Advertisement

राष्ट्रगान का ऐसा स्पेशल वर्जन नहीं देखा होगा आपने

दिव्यांगों के साथ साइन लैंग्वेज में अमिताभ बच्चन ने पेश किया राष्ट्रगान, हाल ही में लॉन्च हुआ है तीन मिनट का ये वीडियो.

amitabh bachchan amitabh bachchan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

हमारे राष्ट्रगान को हमने कई रूपों में, कई आवाजों में, कई कलाकारों के जरिये सुना है. मगर इस बार का नयापन काफी खास है. इसके पीछे हैं महानायक अमिताभ बच्चन.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने राष्ट्रगान का एक वीडियो लॉन्च किया है. इसमें बिग बी दिव्यांग बच्चों के साथ साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान प्रस्तुत करते नजर आ रहे हैं. इस तीन मिनट के वीडियो का निर्देशन अर्धसत्य और आक्रोश जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्मकार गोविंद निहलानी ने किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में दिल्ली का लाल किला भी नजर आ रहा है और इसमें अमिताभ इन बच्चों के साथ बैठकर राष्ट्रगान प्रस्तुत करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो की रिलीज के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा भी मौजूद थे. इस वीडियो को गोवा, भोपाल, चंडीगढ़ और कोल्हापुर में एक साथ लॉन्च किया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का कहना है कि सरकार ने दिव्यांगों और विकलागों को इसके लिए चुना है, ताकि उन्हें यह महसूस हो कि वे किसी से अलग नहीं हैं.

अमिताभ बच्चन की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में आदित्य चोपड़ा की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग पूरी की है। इसके लिए वह माल्टा भी गए थे. फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म साल 2018 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा वह ऋषि कपूर के साथ 102 नॉट आउट की शूटिंग भी कर रहे हैं. बात यहीं खत्म नहीं होती, जल्द ही वह 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 9 लेकर टीवी के जरिये भी अपने प्रशंसकों से रूबरू होने वाले हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement