Advertisement

अनन्या के साथ रिलेशनशिप पर कार्तिक आर्यन का जवाब, 'शादीशुदा हूं'

फिल्म पति, पत्नी और वो की रिलीज से पहले कार्तिक और अनन्या के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में है. जबसे दोनों ने फिल्म में  साथ काम करना शुरू किया है तबसे दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आ रही हैं.

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इसी साल फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अनन्या ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. अब अनन्या एक बार फिर फिल्म पति, पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी.

फिल्म पति, पत्नी और वो की रिलीज से पहले कार्तिक और अनन्या के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में है. जबसे दोनों ने फिल्म में  साथ काम करना शुरू किया है तबसे दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आ रही हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया है और न ही इससे इनकार किया है.

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने क्या दिया जवाब?

कार्तिक आर्यन से जब दोनों के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पॉटबॉय को इसका जवाब दिया. हालांकि पहले कार्तिक इससे बचते नजर आए, लेकिन सीधा पूछने पर उन्होंने कहा, हमने अपने काम से शादी की है. इससे पहले भी कार्तिक कुछ इसी प्रकार का जवाब दे चुके हैं. फिल्म लुका छुप्पी के प्रमोशन के दौरान भी कार्तिक ने बिल्कुल यही जवाब दिया था. अनन्या के कार्तिक के जवाब का बचाव करते हुए कहा, हमने सिर्फ अपने काम से शादी की है ना.

अनन्या और कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में अनन्या और कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. जबकी इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement