Advertisement

Angrezi Medium Trailer: इरफान ने शेयर किया वीडियो, इमोशनल कर देंगे 1 मिनट 19 सेकेंड

Angrezi Medium Trailer: इरफान खान के वॉइस ओवर वाले इस वीडियो में आपको अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरें दिखाई देती हैं, और बैकग्राउंड में सुनाई देती है भारत से लेकर अमेरिका तक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आवाज.

इरफान खान इरफान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

Angrezi Medium Trailer: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर 13 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले रिलीज होने जा रहे फिल्म के ट्रेलर से पहले इरफान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ऋतिक रोशन और वरुण धवन जैसे दिग्गज एक्टर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं जिसमें इरफान फैन्स से इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं साथ ही ये बता रहे हैं कि वह अपनी बीमारी के चलते इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

इरफान खान के वॉइस ओवर वाले इस वीडियो में आपको अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरें दिखाई देती हैं, और बैकग्राउंड में सुनाई देती है भारत से लेकर अमेरिका तक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आवाज. इरफान वीडियो में कह रहे हैं, "हैलो भाइयों बहनों. नमस्कार. मैं इरफान खान. मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी. खैर. ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है.?"

 "यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है. लेकिन मेरे शरीर के भीतर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा आपको इत्तेला कर दी जाएगी. कहावत है कि When life gives you a lemons, you make a lemonade. बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती हैं ना तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है."

Advertisement

Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी

थप्पड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तापसी ने लोगों से की इस बात की अपील

मेरा इंतजार करना

इरफान कहते हैं कि आपके पास और च्वॉइस भी क्या है पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं ये आप पर है. और हम सबने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है. उम्मीद है ये फिल्म आपको हंसाएगी. रुलाएगी. फिर से हंसाएगी. ट्रेलर को एन्जॉय करिए. एक दूसरे के प्रति दयालू रहिए और फिल्म देख कर आइए. और हां..... मेरा इंतजार करिएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement