Advertisement

Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी

मधुरिमा तुली के घर से बेघर होने के बाद विशाल काफी परेशान हो गए थे. विशाल ने कहा था कि घर से बेघर होने के बाद वह मधुरिमा से एक बार मिलना जरूर चाहेंगे.

मधुरिमा तुली मधुरिमा तुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

बिग बॉस में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की लड़ाई को कौन भूल सकता है. मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह पर पैन से अटैक किया था. वीकेंड का वार में सलमान खान ने मधुरिमा को इस हरकत पर काफी डांटा था और घर से बेघर कर दिया था.

मधुरिमा तुली के घर से बेघर होने के बाद विशाल काफी परेशान हो गए थे. विशाल ने कहा था कि घर से बेघर होने के बाद वह मधुरिमा से एक बार मिलना जरूर चाहेंगे. विशाल ने हमेशा मधुरिमा के प्रति एक सॉफ्ट कॉर्नर रखा है. वह शो में भी मधुरिमा को सपोर्ट करते नजर आए हैं, लेकिन एक समय पर जाकर दोनों की काफी लड़ाई भी देखने को मिली थी.

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बनाईं एक दूसरे से प्रोफेशनल दूरियां, जानिए वजह

Bigg Boss 13: क्या गेम के लिए अरहान को बनाया बलि का बकरा? रश्मि ने दिया जवाब

स्पॉटबॉय के मुताबिक, मधुरिमा तुली ने कहा, 'विशाल आदित्य सिंह ने शो में कहा था कि वह बाहर आने के बाद मुझसे मिलना चाहता है, लेकिन मुझे उसकी तरफ से कोई कॉल नहीं आई है.' यानी अब मधुरिमा से विशाल आदित्य सिंह ने कोई संपर्क नहीं किया और अभी तक दोनों की कोई मुलाकात भी नहीं हुई है.

मधुरिमा ने इसके अलावा कहा कि वह विशाल से जीवन में कभी नहीं मिलना चाहेंगी और वह जीवन में कभी दोबारा ऐसा नहीं करना चाहतीं. मधुरिमा तुली ने कहा कि उन्होंने घर से बाहर आने के बाद बिग बॉस का वो एपिसोड भी देखा था. उन्होंने कहा कि अब हमें मूव ऑन कर लेना चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement