Advertisement

गोवा में रोमांटिक हुईं अनीता हसनंदानी, यॉट पर पति को किया Kiss

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी साथ में फोटोज शेयर करते हैं. अब अनीता हसनंदानी ने अपनी और रोहित की एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इस फोटो में दोनों एक यॉट पर बैठे हैं और एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. इस फोटो के बैकग्राउंड में आप खूबसूरत सनसेट देख सकते हैं. अनीता ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'गोवा की दूसरी साइड.'

Advertisement

वायरल हो रहा है फोटो

ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि अनीता और रोहित ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था. ये दोनों शो में रनर अप रहे. अब दोनों छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गए हुए हैं.

अनीता हसनंदनी और रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर नच बलिए 9 की अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए मेकर्स को शुक्रिया कहा था. इसके अलावा दोनों ने ये भी बताया था कि कैसे दोनों का प्यार पहले से और भी ज्यादा बढ़ गया है और इनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है.

पति पत्नी और वो: मैरिटल रेप पर मजाक कर कार्तिक आर्यन ट्रोल, लोग बोले- शर्मनाक

याद दिला दें कि अनीता हसनंदानी को सीरियल ये है मोहब्बतें में शगुन और नागिन 3 में विशाखा के किरदार को निभाने के लिए जाना जाता है. अनीता टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं, जिनके लाखों फैंस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement