Advertisement

अनुपम खेर के जूतों पर लॉकडाउन का असर, लग गई दीमक, उग आए पौधे

तस्वीर में एक जोड़ी जूते रैक पर रखे नजर आ रहे हैं जिनमें दीमक लग गई है और उनमें से कुछ पौधों की कोपलें भी निकल आई हैं. अब तस्वीर और इसके कैप्शन को देखकर ये अंदाजा तो नहीं मिल रहा है कि ये जूते अनुपम खेर के हैं या किसी और के लेकिन हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये तस्वीर इस बात का एक बहुत छोटा सा उदाहरण है कि अंततः जीत नेचर की ही होती है.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

लॉकडाउन ने सभी को घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है लेकिन बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रकृति के एक से बढ़कर एक नायाब रूप सामने आ रहे हैं. कई नदियों का जहां पानी बिलकुल साफ हो गया है वहीं कुछ जगहों पर समंदर के पानी के चमकने की खबरें सामने आईं. कुछ जगहों पर तो सूखे कुओं में भी पानी निकल आया.

Advertisement

इस दौरान अनुपम खेर ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो खूब वायरल हो रही है.

तस्वीर में एक जोड़ी जूते रैक पर रखे नजर आ रहे हैं जिनमें दीमक लग गई है और उनमें से कुछ पौधों की कोपलें भी निकल आई हैं. अब तस्वीर और इसके कैप्शन को देखकर ये अंदाजा तो नहीं मिल रहा है कि ये जूते अनुपम खेर के हैं या किसी और के लेकिन हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये तस्वीर इस बात का एक बहुत छोटा सा उदाहरण है कि अंततः जीत नेचर की ही होती है. तस्वीर के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, "लॉकडाउन इफैक्ट."

शरद और रिप्सी की लॉकडाउन मोहबत्तें, बीवी संग करते हैं घर के काम

सोनू सूद से की गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुजारिश, एक्टर ने दिया ये जवाब

Advertisement
फिल्म इंडस्ट्री का कामकाज ठप्प

बता दें कि लॉकडाउन की सबसे तगड़ी चोट जिन इंडस्ट्रीज पर पड़ी है उनमें से एक फिल्म इंडस्ट्री भी है. सभी फिल्मों की शूटिंग जहां की तहां रुक गई है और जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी थी वो भी अब रिलीज नहीं हो रही हैं. देखना होगा कि लॉकडाउन कितना लंबा चलता है. फिलहाल तो मेकर्स अपनी फिल्में ऑनलाइन रिलीज कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement