Advertisement

शरद और रिप्सी की लॉकडाउन मोहब्बतें, बीवी संग करते हैं घर के काम

शरद ने बताया, हम दोनों एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हैं. साथ में मूवीज और वेब सीरीज देखते हैं. मियां बीवी को ऐसे एक दूसरे के साथ टाइम मिलना बहुत मुश्किल है. जो अब मिल रहा है तो इस समय को हम बहुत एन्जॉय कर रहें है.

शरद मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ शरद मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

टीवी के हैंडसम हंक हैं शरद मल्होत्रा. हाल ही में आपने उन्हें सीरियल कसम और मुस्कान में देख चुके हैं. बात करें पर्सनल लाइफ की तो साल 2019 में उन्होंने रिप्सी भाटिया से शादी की थी. लगातार शूटिंग और बिजी शेड्यूल की वजह से शरद मल्होत्रा अपनी बीवी के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे. लेकिन अब जब कि लॉकडाउन है और शूटिंग भी बंद है तो ये समय इस कपल के लिए बेहद ख़ास बन गया है.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में शरद ने बताया, हम दोनों एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हैं. साथ में मूवीज और वेब सीरीज देखते हैं. मियां बीवी को ऐसे एक दूसरे के साथ टाइम मिलना बहुत मुश्किल है. जो अब मिल रहा है तो इस समय को हम बहुत एन्जॉय कर रहें है. आगे शरद ने ये बताया, शादी के बाद रिप्सी ने मुझे मैडिटेशन सिखाया, मैं बुक्स भी पढ़ने लगा हूं, और हमें पता हैं कि ऐसा वक्त फिर नहीं आएगा. शरद मल्होत्रा के कई फैंस हैं. छोटे पर्दे पर उन्होंने अलग अलग किरदारों से अपने दर्शकों को खूब एंटरटेन भी किया है.

जब 33 साल की उम्र में अनुपम खेर ने निभाया अनिल-ऋषि कपूर के दादा का रोल

क्या बिग बॉस में जाएंगे शरद?

शरद से जब हमने पूछा कि क्या आप रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेना पसंद करेंगे? तो उनका कहना था- फ़िलहाल हम सब लॉकडाउन होकर घर में बैठे हैं. ये रियल लाइफ बिग बॉस ही तो चल रहा है. बिग बॉस के घर की तरह ही घर के सारे काम हम खुद ही कर रहे हैं, झाड़ू-पोछा करना, खाना बनाना और तमाम सारे काम, अब मुझे और कोई रियालिटी की ज़रूरत नहीं. वैसे इन दिनों शरद मल्होत्रा ने एक्सरसाइज का एक नया तरीका निकाला है.

Advertisement

Ramayan 25th May Update: शूर्पणखा का दुख सुन क्रोध‍ित हुए रावण, मारीच संग सीता हरण को निकले

वे घर के काम के साथ साथ कसरत भी करतें है, इसका तरीका शरद ने बताया, मैं रोज़ घर में झाड़ू लगता हूं, उससे घर भी साफ़ हो जाता है और रोज़ की मेरी एक्सरसाइज भी हो जाती है. एब्स के लिए ये परफेक्ट है, उसके अलावा मैं थोड़े बहुत क्रंचेस और पुशअप्स कर लेता हूं. तो कुछ इस तरह टीवी का ये कपल लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ टाइम बिता रहें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement