
कोरोना वायरस महामारी को भारत में रोकने के लिए पीएम मोदी ने दिन-रात एक कर दिए हैं. उनके इस समर्पण को देख अनुपम खेर की मां इमोशनल हो गईं. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी मां पीएम मोदी को अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए कह रही हैं.
अनुपम खेर की मां हुईं भावुक
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. देश भर की माताओं की तरह मेरी मां भी आपको और आपके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित है. कह रही हैं आप 130 करोड़ से भी ज्यादा देशवासियों के लिए परेशान हैं, लेकिन आपका ख्याल कौन रख रहा है? ये बोलते बोलते मां रुआंसी भी हुई. अपना ख्याल रखिए. हम सब भी हाथ जोड़ रहे हैं.'
कोरोना लॉकडाउन के माहौल में दूरदर्शन फिर प्रसारित करेगा रामायण-महाभारत
अनुपम खेर की मां ने पीएम मोदी को अपनी सेहत की चिंता करने की सलाह दी. अनुपम खेर की मां इमोशनल होते हुए बोलीं, 'मोदी जी आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. इतने परेशान हैं हमारे लिए, मैं भी बहुत परेशान हूं मोदीजी के लिए, ये भी ठीक-ठाक रहे. हमें ऐसा प्रधानमंत्री कहीं नहीं मिलेगा. भगवान इनको ठीक-ठाक रखे, ये हमारे लिए कितनी दुआ करते हैं. और मोदी जी हाथ जोड़कर बोलते हैं, कौन बोलता है दुनिया में हाथ जोड़कर? समझ में ही नहीं आता है लोगों को.'
'दाल रोटी खाओ..' लॉकडाउन के बीच वायरल होने लगा धर्मेंद्र का ये सॉन्ग
बता दें एक्टर अनुपम खेर पीएम नरेंद्र मोदी को अक्सर सपोर्ट करते दिखे हैं, उनकी मां भी प्रधानमंत्री को बेहद पसंद करती हैं. शायद तभी इस मुश्किल की घड़ी में वो पीएम मोदी को लेकर इमोशनल हो रही हैं और उनकी सेहत की दुआ भी कर रही हैं.