Advertisement

'दाल रोटी खाओ..' लॉकडाउन के बीच वायरल होने लगा धर्मेंद्र का ये सॉन्ग

देश में लॉकडाउन को लेकर कई मीम्स और सॉन्ग्स वायरल हो रहे हैं. बीते दौर के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म ज्वार भाटा का गाना दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ एकाएक ट्रेंड करने लगा है.

फिल्म ज्वार भाटा में धर्मेंद्र फिल्म ज्वार भाटा में धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में कहा कि कोरोना को लेकर 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. देश की कई राज्य सरकारें भी वंचित और शोषित समाज के लोगों के लिए खास तैयारियां कर रही हैं. संपूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन लोगों को घरों में रोकने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और कई लोग भी इस दौरान दुकानों में और सड़कों पर संघर्ष करते नजर आए.

Advertisement

इस बीच लॉकडाउन को लेकर कई मीम्स और सॉन्ग्स वायरल हो रहे हैं. बीते दौर के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म ज्वार भाटा का गाना 'दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ' एकाएक ट्रेंड करने लगा है. दरअसल लॉकडाउन के चलते लोगों को अगले तीन हफ्ते सीमित संसाधनों से काम चलाना होगा ताकि इस खतरनाक वायरस को देश में फैलने से रोका जा सके और ये गाना अपनी इसी सादगी के चलते फैंस के बीच वायरल हो रहा है.

किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने दी थी इस सॉन्ग को आवाज

बता दें कि फिल्म ज्वार भाटा साल 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हरगोबिंद और एन. भंसाली ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, सायरा बानो, जीवन, राजेंद्र नाथ और सुजीत कुमार जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था और इस गाने को लेजेंडरी गायक किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था. ये फिल्म तेलुगू फिल्म Dagudu Moothalu का रीमेक थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था लेकिन फिल्म अपने गानों के चलते चर्चा में रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement