Advertisement

डांस प्‍लस 5 का ग्रैंड फिनाले आज, साथ नजर आएंगे मिथुन चक्रवर्ती-धर्मेंद्र

मिथुन और धर्मेंद्र शो में बतौर स्‍पेशल गेस्‍ट आएंगे. मिथुन पहले भी डांस प्‍लस शो में आ चुके हैं लेकिन धर्मेंद्र के साथ वे पहली बार शो में शामिल हुए हैं.

मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

डांस प्‍लस 5 का ग्रैंड फिनाले 22 फरवरी को यानी कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. ग्रैंड फिनाले के लिए शो के सभी कंटेस्‍टेंट्स स्‍पेशल परफॉर्मेंस देंगे. उनके अलावा डांस कैप्‍टंस भी इस ग्रैंड नाइट के लिए खास परफॉर्मेंस देने वाले हैं. ये तो रही शो में परफॉर्मेंस की बात, लेकिन इनके अलावा इस बार शो में दो दिग्‍गज अभ‍िनेता धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती एक साथ स्‍टेज शेयर करते नजर आएंगे.

Advertisement

जी हां, मिथुन और धर्मेंद्र शो में बतौर स्‍पेशल गेस्‍ट आएंगे. शो का प्रोमो वीडियो पहले ही जारी हो चुका है. इसमें धर्मेंद्र और मिथुन भी नजर आ रहे हैं. बता दें मिथुन पहले भी डांस प्‍लस शो में आ चुके हैं लेकिन धर्मेंद्र के साथ वे पहली बार शो में शामिल हुए हैं. ग्रैंड फिनाले में एक्‍टर्स को स्‍पेशल ट्र‍िब्‍यूट भी दिया जाएगा.

सिद्धार्थ को हिमांशी की नसीहत, कहा- लड़कियों से कैसे पेश आएं इस पर फोकस करें

एक सूत्र के मुताबिक- 'मिथुन दा ने कोलकाता से मुंबई आने की और धर्मेंद्र की एक मूवी में छोटा सा रोल मिलने की कहानी बताई. धमेंद्र ने उन्‍हें कहा था कि वो एक दिन बहुत बड़े स्‍टार बनेंगे. मिथुन दा ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र के साथ स्‍टेज शेयर करना उनके लिए किस्‍मत की बात है. उन्‍होंने कहा कि धर्मेंद्र ही ही-मैन हैं और ऑल-टाइम हीरोज में सबसे हैंडसम भी हैं. डांस प्‍लस 5 के फिनाले का यह यादगार पल था.'

Advertisement

बिग बॉस 12 कंटेस्‍टेंट जसलीन मथारू ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, शेयर किया वीडियो

टाइगर-श्रद्धा देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस

बता दें ग्रैंड फिनाले में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर भी अपने डांस का जलवा बिखेरने वाले हैं. प्रोमो में दोनों स्‍टार्स के धमाकेदार परफॉर्मेंस की झलक दिखाई गई है. वहीं शो के फाइनलिस्‍ट की बात करें तो इस बार शो में पुनीत की टीम से जनम क्रू, सुब्रतो, संचिता, धर्मेश की टीम से रुपेश बाने, करिश्‍मा की टीम से दीपिका रुपेश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement