Advertisement

FilmWrap: अनुराधा पर 50 करोड़ का केस, 'द बिग बुल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

केरल के तिरुवनंतपुरम शहर की एक महिला ने बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा किया है. जानिए मनोरंजन जगत की दिन भर की सबसे बड़ी और दिलचस्प खबरें.

अनुराधा पौडवाल अनुराधा पौडवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

सुसाइड करने से एक रात पहले कुशल ने पिता के साथ किया था डिनर, क्या हुई थी बात?

टीवी इंडस्ट्री में कुशल पंजाबी के निधन के बाद से गम का माहौल है. कई टीवी स्टार्स कुशल के अचानक सुसाइड करने से काफी हैरान हैं और अपने-अपने शब्दों में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कुशल का शव पंखे से लटका हुआ मिला था. अब कुशल से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement

अनुराधा पौडवाल पर 50 करोड़ का केस, महिला ने किया बेटी होने का दावा

केरल के तिरुवनंतपुरम शहर की एक महिला ने बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा किया है. इस महिला का नाम करमाला है. महिला ने डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में केस फाइल किया है और सभी की नजरें इस मामले पर हैं. 1974 में जन्मीं करमाला ने दावा किया है कि अनुराधा ने उन्हें उनके वर्तमान माता-पिता को सौंप दिया था, जब वह महज 4 दिन की थीं.

नेपोटिज्म पर गली बॉय सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिया ऐसा जवाब, अनन्या की बोलती कर दी बंद

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या पांडे की बोलती बंद कर दी है. फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के शो न्यूकमर्स राउंड टेबल 2019 में अनन्या पांडे नेपोटिज्म को लेकर सफाई दे रही थीं, जिसके जवाब में सिद्धांत ने कुछ ऐसा कहा कि अनन्या की बोलती ही बंद हो गई. वीडियो के एक सेगमेंट में होस्ट राजीव ने अनन्या से पूछा कि क्या एक स्टार किड होने की वजह से बॉलीवुड में डेब्यू करना उनके लिए आसान था? इसके जवाब में अनन्या ने कहा कि उन्हें चंकी पांडे की बेटी होने का गर्व है और उन्होंने अपने पिता को जिंदगी में स्ट्रगल और मेहनत करते देखा है.

Advertisement

ग्रीन बिकिनी में लहरों से खेलती दिखीं भूमि पेडनेकर, फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को भारतीय ऑडियंस ने जितना ट्रांसफॉर्म होते हुए देखा है उतना शायद ही किसी एक्ट्रेस को देखा हो. भूमि पेडनेकर ने दम लगा के हईशा के लिए जहां बेहिसाब वजन बढ़ा लिया तो वहीं शुभ मंगल सावधान में वह बिलकुल अलग अवतार में नजर आईं. अब एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद ऐसा लग रहा है कि भूमि जल्द ही बोल्ड अवतार में पर्दे पर नजर आ सकती हैं.

द बिग बुल: स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम पर बन रही फिल्म, अभिषेक ने शेयर किया लुक

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. अभिषेक की अपीयरेंस पर्दे पर पहले की तुलना में काफी कम हो गई है. लेकिन संभव है कि आने वाले वक्त में वह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करें. उनकी अपकमिंग फिल्म द बिग बुल का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

दीपिका के करीब रहने के लिए रणवीर ने रेंट पर लिया फ्लैट, किराया लाखों में

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 के नवंबर में शादी की थी. तब से लेकर  अभी तक हम सभी ने दोनों के रिश्ते को और बेहतर होते देखा है. दोनों का रोमांस, PDA और एक दूसरे को छेड़ना सभी को पसंद है. रणवीर और दीपिका एक दूसरे के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करते हैं और इस बात का खुलासा भी कई बार कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement