Advertisement

'शाहरुख मुझ पर चिल्ला भी दें तो मैं चुपचाप रो लूंगा'

मुक्केबाज फिल्म के साथ अनुराग कश्यप का नया पंच बड़े पर्दे पर आ चुका है. इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में अनुराग ने बॉलीवुड के किंग खान के बारे में भी बातचीत की.

अनुराग कश्यप, शाहरुख खान अनुराग कश्यप, शाहरुख खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

मुक्केबाज फिल्म के साथ अनुराग कश्यप का नया पंच बड़े पर्दे पर आ चुका है. इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में अनुराग ने बॉलीवुड के किंग खान के बारे में भी बातचीत की. उनसे पूछा गया कि उन्होंने अब तक किंग खान के साथ काम क्यों नहीं किया? इस सवाल पर उनका जवाब था कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री को तक तक अलविदा नहीं कहेंगे जब तक वो शाहरुख खान के साथ फिल्म नहीं बना लेते हैं.

Advertisement

जिमी की 'लाल आंखों' की कहानी, अनुराग ने बताया-सोने से मना किया गया था

अनुराग ने आगे बताया कि वो शाहरुख के आगे कभी भी ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकते हैं. मैं दुनिया के किसी भी इंसान के साथ लड़ाई कर सकता हूं लेकिन शाहरुख खान के साथ नहीं. अगर वो कभी मेरे ऊपर चिल्ला भी दें तो मैं चुपचाप अकेले बैठकर रो लूंगा लेकिन उन्हें कभी कुछ नहीं कहूंगा. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. शाहरुख खान यूनिवर्सिटी के दिनों से मेरे सीनियर हैं. वो हमेशा एक बड़े भाई की तरह मेरी मदद करते रहे हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया है कि, ‘शाहरुख खान और वो फिल्म नो-स्मोकिंग में साथ काम करने वाले थे लेकिन बाद में कुछ वजहों के चलते यह फिल्म जॉन अब्राहम के पास चली गई।’ अनुराग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘हम लोग एक-दूसरे के साथ जरूर काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement