Advertisement

टिक टॉक स्टार बने अनुराग कश्यप, बेटी ने शेयर किए फनी वीडियो

वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में आलिया कश्यप ने लिखा- Father is really enjoying himself. वहीं दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- मेरे पापा इसको अपने अंदाज में करना चाहते हैं.

बेटी आलिया के साथ परफॉर्म करते अनुराग कश्यप बेटी आलिया के साथ परफॉर्म करते अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

अनुराग कश्यप एक कमाल के फिल्ममेकर हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन जब जब वो फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आए तो उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि वह एक गजब के अभिनेता भी हैं. अनुराग हाल ही में एक बार फिर से अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स दिखाते नजर आए.

अनुराग की बेटी आलिया कश्यप टिक टॉक पर हैं और उन्होंने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें उनके पिता अनुराग भी डांस का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं. अनुराग अकीरा और घूमकेतू जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं लेकिन इन टिक टॉक वीडियोज में उनका एक बिलकुल ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.

Advertisement
@aaliyahkashyap

father is really enjoying himself ##fyp ##foryou ##dad

♬ original sound - millionairemindset2020

वीडियोज में अनुराग अपनी बेटी के डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं. वहीं उनकी बेटी आलिया किसी तरह अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रही हैं. उनके वीडियोज में से एक पर तो सात हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. जबकि ट्विटर पर शेयर किया गया उनका एक वीडियो 30 हजार से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है.

लंका पहुंचने को राम ने समुद्र किया पार, रेत मंगवाकर स्टूडियो में शूट हुआ सीन

करगिल वॉर में दी दुश्मन को टक्कर, मिला शौर्यचक्र, उसी गुंजन को लेकर आ रहीं जाह्नवी

@aaliyahkashyap

HAHAHAHA my dad wanted to put his own spin on it 😭😂 ##fyp ##foryou ##dad

♬ original sound - jessika.prank
आलिया ने कही ये बात

वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में आलिया कश्यप ने लिखा, ""Father is really enjoying himself." वहीं दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "मेरे पापा इसको अपने अंदाज में करना चाहते हैं." वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप की फिल्म चोक्ड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement