लंका पहुंचने को राम ने समुद्र किया था पार, रेत मंगवाकर स्टूडियो में शूट हुआ सीन

वीडियो में सुनील लहरी ने कहा- कल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि हम समुंद्र के पास पहुंच चुके हैं और लंका क्रॉस करना है. राम जी बोलते हैं कि चलिए समुद्र देव की हम प्रार्थना करते हैं.

Advertisement
रामायण की शूटिंग के दौरान का एक सीन रामायण की शूटिंग के दौरान का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके एक्टर सुनील लहरी पिछले कई हफ्तों से शो के हर एपिसोड से जुड़े कुछ किस्से साझा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शो के 35वें एपिसोड से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं. सुनील लहरी ने बताया कि किस तरह राम-लक्ष्मण के समंदर किनारे वाला सीन असल में समंदर किनारे शूट नहीं किया गया था.

Advertisement

सुनील लहरी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने वीडियो में बताया कि जब श्रीराम लक्ष्मण से कहते हैं कि चलो समंदर की आराधना करते हैं तो वो सीन दरअसल समंदर किनारे शूट नहीं किया गया था. उन्होंने एक बिहाइंड द सीन भी शेयर किया है जिसमें राम लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव और विभीषण एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

लंका पहुंचने को राम ने समुद्र किया पार, रेत मंगवाकर स्टूडियो में शूट हुआ सीन

करगिल वॉर में दी दुश्मन को टक्कर, मिला शौर्यचक्र, उसी गुंजन को लेकर आ रहीं जाह्नवी

वीडियो में सुनील लहरी ने कहा, "कल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि हम समुंद्र के पास पहुंच चुके हैं और लंका क्रॉस करना है. राम जी बोलते हैं कि चलिए समुद्र देव की हम प्रार्थना करते हैं. बीच स्टूडियो के ठीक सामने था लेकिन फिर भी हमने वो शॉट बीच पर नहीं किया था. वो शॉट हमने स्टूडियो के अंदर किया था. बल्कि बीच पर से रेत मंगवाई थी और सेट पर रेत बिछा दी गई थी, और क्रोमा में शूट किया था."

Advertisement

रामायण ने दिखाया टीआरपी का जादू

लॉकडाउन शुरू किए जाने के चंद दिन बाद ही दूरदर्शन के नेशनल टेलीविजन पर रामायण का प्रसारण शुरू कर दिया गया था. इस शो ने टीआरपी के कीर्तिमान रच दिए थे और डीडी 1 पर शो का पूरा प्रसारण होने के बाद इसे दूसरे चैनलों पर प्रसारित किया जाना शुरू कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement