Advertisement

लॉकडाउन में अनुष्का शर्मा ने बनाए नए दोस्त, फोटो शेयर कर बताया

एक्ट्रेस अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे पेड़ पौधों के साथ नजर आ रही हैं. अनुष्का को नेचर से बहुत प्यार है और घर पर भी कई सारे गमले उन्होंने लगाए हैं.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लॉकडाउन फेज में हसबेंड विराट कोहली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. दोनों कभी वीडियो के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करते नजर आते हैं तो कभी वे लोगों को अपने फनी अंदाज से एंटरटेन करते हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी अपनी फील्ड के बड़े नाम हैं और दोनों अपने-अपने काम में भी काफी व्यस्त रहते हैं. ऐसे में लॉकडाउन में उन्हें साथ में कुछ वक्त बिताने का सुनहरा मौका मिला है. मगर अनुष्का शर्मा ने विराट के होते हुए भी घर के अंदर और दोस्त भी बना लिए हैं. कौन हैं अनुष्का के ये नए दोस्त खुद एक्ट्रेस ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे पेड़ पौधों के साथ नजर आ रही हैं. अनुष्का को नेचर से बहुत प्यार है और घर पर भी कई सारे गमले उन्होंने लगाए हैं. वे उनकी नियमित रूप से इनकी देखभाल भी करती हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बालकनी की अच्छी खासी स्पेस का बड़ी ही खूबसूरत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. ये ग्रीनरी घर की शोभा तो बढ़ा ही रही है अब तो अनुष्का ने भी इन पौधों के साथ दोस्ती कर ली है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं और मेरे दोस्त. बता दें कि एक्ट्रेस गमलों और पौधों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

पेड़ से आम तोड़ने का देसी जुगाड़, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो

Advertisement

दिशा पाटनी ने किया आदित्य ठाकरे को बर्थडे विश, फोटो शेयर कर कही ये बात

एक्टिंग से ले रखा है ब्रेक

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं. साल 2018 में जीरो फिल्म के अलावा उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख लिया है. हाल ही में अनुष्का शर्मा के प्रोड्क्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. मगर सीरीज के अंदर कुछ सीन्स के चलते फिल्म कंट्रोवर्सी के घेरे में भी आ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement