Advertisement

सलमान के साथ फिल्म नहीं, ऑस्ट्रेलिया में शादी की सालगिरह मनाएंगी अनुष्का

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का, मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में अपनी शादी की पहली वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रही हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की वजह से इस वक्त विराट कोहली भारत से बाहर हैं.

अनुष्का शर्मा (फोटो : इंडिया टुडे) अनुष्का शर्मा (फोटो : इंडिया टुडे)
aajtak.in/शिवांगी ठाकुर
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह है एक ऐसी फिल्म जिसकी घोषणा ही नहीं हुई है. दरअसल, चर्चा थी कि अनुष्का फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं. इस फिल्म में अनुष्का के साथ सलमान खान को कास्ट किए जाने की खबरें थीं. 

हालांकि, अनुष्का ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज किया है. अनुष्का की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर पूरे मामले को आधारहीन बताया. स्टेटमेंट के मुताबिक, "अनुष्का खुशी-खुशी संजय लीला भंसाली के साथ काम करना पसंद करेंगी, लेकिन जिस तरह संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में उन्हें साइन किए जाने की चर्चा चल रही है वो गलत है. खबर में कोई सच्चाई नहीं है."

Advertisement

बता दें कि अनुष्का इन दिनों अपनी फिल्म "जीरो" के प्रमोशन में व्यस्त हैं. जीरो में अनुष्का के अपोजिट शाहरुख खान  हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. ये इसी महीने क्रिसमस वीक में रिलीज होगी. वहीं, सलमान खान की बात करें तो वे अली अब्बास जफ़र की फिल्म "भारत" की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान और अनुष्का ने इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म "सुल्तान" में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. प्रशंसक, दोनों की जोड़ी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

अनुष्का शर्मा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं. वो एडिलेड में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने पति विराट कोहली को चीयर करती स्पॉट हुईं. विराट और अनुष्का ठीक 11 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement