Advertisement

Pari Teaser: फिर डरा रहा है अनुष्का का ये अंदाज, फैन्स बोले-अब और इंतजार नहीं

हॉरर फिल्म परी के ट्रेलर के बाद अनुष्का शर्मा ने शेयर किया नया टीजर, देखें वीडियो.

परी टीजर परी टीजर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

फिल्म परी के ट्रेलर के रिलीज के बाद अब अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म के नए टीजर को शेयर कर फैन्स की धड़कने तेज कर दी हैं. दिलचस्प बैंकग्राउंड म्यूजिक और बिना किसी डायलॉग के ही ये टीजर थ्र‍िल, सस्पेंस और हॉरर का सटीक उदाहण है.

अनुष्का ने होली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का एक नया टीजर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, 'मुझे इंतजार है.'

Advertisement

Pari trailer: होली पर हॉरर, खौफनाक खेल खेलने निकला शैतान

अनुष्का द्वारा शेयर किए गया ये लेटेस्ट टीजर भी उतना ही हॉरर फैक्टर से भरपूर है जितने कि पहले जारी हुए टीजर रहे हैं. इस टीजर में अनुष्का खिड़की के बाहर गैलरी की ग्र‍िल पर बैठी हुईं चांद को निहारती हुईं नजर आ रही हैं, जैसे वो किसी का इंतजार कर रही हों. ग्र‍िल पर अनुष्का की शक्ल में दरअसल कोई शैतान बैठा नजर आ रहा है जो अपनी अगली खौफनाक चाल के इंतजार में है.

वेलेंटाइन डे 'परी' का नया टीजर आउट, I love You कहकर डरा रहीं अनुष्का

अनुष्का ने इस टीजर को शेयर करते हुए जिस तर‍ह से कैप्शन लिखा है फैन्स भी उसी अंदाज में इसका जवाब देते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद दर्शक भी फिल्म की रिलीज के इंतजार के दिन गि‍नते नजर आ रहे हैं. अनुष्का को हॉरर लुक में देखने के लिए फैन्स मेंपरी का ट्रेलर देखने के बाद ट्रेलर हो या टीजर देखने के बाद cn't wait for 2nd March जैसे कमेंट करते नजर आ रहे हैं. अनुष्का के फैन्स इस नए टीजर के बैकग्राउंड म्यूजिक की भी तारीफें करते नहीं थक रहे, कुछ फैन्स ने तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का एलान भी कर दिया है.

Advertisement

ये फिल्म 2 मार्च को होली के दिन रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय ने किया है. फिल्म क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं. अनुष्का शर्मा अपने भाई करनेश शर्मा के साथ फिल्म की सहनिर्माता भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement