Advertisement

Pari ट्रेलर: होली पर हॉरर, खौफनाक खेल खेलने निकला शैतान

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की ये तीसरी फिल्म है और एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने डरावने अवतार से एक्टिंग के दायरे को बड़ा कर दिया है.

परी ट्रेलर परी ट्रेलर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

अनुष्का शर्मा की आने वाली हॉरर थ्रिलर 'परी' के टीजर की खौफनाक झलक अभी जहन से निकली भी नहीं थी कि फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के होश फाख्ता कर दिए हैं. प‍री का ट्रेलर आ चुका है, इसकी हर बात डरावनी है.

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की ये तीसरी फिल्म है और एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने डरावने अवतार से एक्टिंग के दायरे को बड़ा कर दिया है. पहले रिलीज हुईं हॉरर थ्रिलर फिल्मों में जो कमाल आज तक बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं दिखा पाईं शायद वो अनुष्का करते नजर आ रही हैं.

Advertisement

ट्रेलर में अनुष्का की सहमी आवाज से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक हर चीज खौफ पैदा करती है. बिना किसी शैतानी चहरा दिखाए ट्रेलर के बाकी चीजें दर्शकों को खौफजदा करने के लिए काफी हैं.

बदल गई अनुष्का की फिल्म 'परी' की रिलीज डेट, टीजर देखकर उड़ेंगे होश

पहली बार ऐसा है जब किसी हिंदी हॉरर फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म में हॉलीवुड हॉरर फिल्मों की तरह‍ फिल्म का ट्रीटमेंट नजर आ रहा है. जिस अंदाज में ट्रेलर में चीजों को पोट्रेट किया गया है वो दिमाग में कई सवाल खड़े करता है, जैसे- फिल्म में अनुष्का डबल किरदार में है, सस्पेंस क्या है, कौन है जिसका साया अनुष्का पर नजर आता है और कौन है जो ये सब कर रहा है. इन्ही सभी सवालों के जवाब होली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में ही मिलेंगे क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर प्रोसित रॉय ने फिल्म की कहानी को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

परी का टीजर OUT: जंजीरों से बंधी, जख्मी हालत में दिखीं अनुष्का

फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही अनुष्का शर्मा को पहली बार डरावने लुक में देखना उनके फैन्स के लिए एक नया रोमांच है. यहां तक कि अनुष्का के पति विराट कोहली ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते अनुष्का के इस अवतार के बारे में ट्वीट किया है. विराट ने लिखा है, मैंने अपनी अनुष्का को पहले कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा, मेरे होश पहले ही उड़ चुके हैं, इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.'

देखें परी का ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement