Advertisement

OTT प्लेटफॉर्म पर महिलाएं कितनी कामयाब, फिल्मों में कैसा है एक्ट्रेसेज का हाल?

बुलबुल से पहले भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं जो महिलाओं पर फोकस्ड रहीं. कुल मिलाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. इस बात पर अनुष्का शर्मा ने भी अपनी राय साझा की.

बुलबुल वेब सीरीज की महिला किरदार बुलबुल वेब सीरीज की महिला किरदार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बुलबुल' रिलीज हो गई है. इससे लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. फिल्म का नाम और ट्रेलर एक महिला 'बुलबुल' पर केंद्र‍ित है. इस फिल्म का निर्देशन अन्व‍िता दत्त ने किया है.

बुलबुल से पहले भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं जो महिलाओं पर फोकस्ड रहीं. कुल मिलाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. चाहे वो एक्ट्रेस की बात हो या फिर डायरेक्टर्स की. इस बात पर अनुष्का शर्मा ने भी अपनी राय साझा की.

Advertisement

उन्होंने कहा - 'पहले मेल फोकस्ड फिल्में होती थी जो नॉर्मल था और अब धीरे-धीरे महिलाओं के साथ भी ऐसा हो रहा है. अभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कई राइटर्स, डायरेक्टर्स, टेक्नीश‍ियंस अपनी प्रतिभा सामने ला रही हैं. आगे चलकर हो सकता है थ‍िएटर्स में भी ऐसा हो. हो सकता है क‍ि एक्ट्रेसेज के लिए भी ऐसी फीमेल फोकस्ड किरदार और फिल्में लिखी जाएं थ‍िएट्र‍िकल रिलीज के लिए, क्योंकि अभी भी एक्ट्रेसेज के लिए फिल्मों में उतनी जगह नहीं बन पाई है.'

अनुष्का ने साफ तौर पर यही कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तो महिलाओं को सफलता मिल रही है लेक‍िन फिल्मों में अभी तक वह समय नहीं आया है. अभी भी ज्यादातर फिल्में मेल फोकस्ड रहती हैं और एक्टर्स को ज्यादा तरजीह दी जाती है. जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कई प्रतिभाओं को मौका दिया है जहां वे स्क्र‍िप्ट के जरिए हो या एक्ट‍िंग के जर‍िए, हर तरह से अपने टैलेंट को लोगों के सामने लाने में सक्षम हो रही हैं.

Advertisement

सालों पहले 'बुलबुल' की कहानी थी तैयार, एक कॉफी के बाद लिया इसे बनाने का फैसला

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने कराई नोज सर्जरी, बताया कैसा रहा ऑपरेशन

महिलाओं पर केंद्र‍ित ये प्रोजेक्ट्स भी रहे सक्सेसफुल

गौरतलब है क‍ि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले मेड इन हेवन, गिल्टी, लस्ट स्टोरीज, फोर मोर शॉट्स जैसे प्रोजेक्ट्स आ चुके हैं जो फीमेल ओरिएंटेड हैं. कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया, शोभ‍िता धूलीपाला जैसी एक्ट्रेसेज और जोया अख्तर, अन्व‍िता दत्त जैसी निर्देश‍िकाओं ने इस मंच पर अपना टैलेंट दिखाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement