
बिग बॉस हाउस में एक तरफ जहां असीम रियाज छाए हुए हैं. वहीं रियलिटी शो से बाहर उनके भाई उमर रियाज भी चर्चा में बने हुए हैं. असीम घर में अपने गेम से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. तो उनके भाई उमर असीम का लगातार सपोर्ट कर, मुंहतोड़ जवाब देकर हेटर्स की बोलती बंद कर रहे हैं.
असीम के साथ-साथ उमर रियाज भी लोगों के बीच पॉपुलर हो गए हैं. उमर रियाज के फीमेल फैनबेस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं असीम की तरह स्मार्ट और हैंडसम उमर रियाज टीवी एक्ट्रेस सोनल वेनगुरलेकर को डेट कर चुके हैं.
कैसे हुई थी सोनल संग उमर की मुलाकात?
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनल और उमर इस साल एक पार्टी में मिले थे. पहली मुलाकात में ही वे एक-दूसरे से अट्रैक्ट हो गए थे. उन्होंने फोन नंबर्स को शेयर किया. दोनों ने 3-4 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. उनका ब्रेकअप हो गया. रिश्ता टूटने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. इस साल जून में वे अलग हो गए थे.
जब उमर से सोनल संग अफेयर के बारे में पूछा गया तो वो कुछ भी बोलने से हिचके. उन्होंने बस इतना कहा कि मैं सोनल को जानता हूं. क्योंकि मैं उनसे क्लब में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिला था. हम दोनों बस दोस्त हैं. वहीं सोनल ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा- वो मेरा बस दोस्त था. इससे ज्यादा मैं इसपर कमेंट नहीं करना चाहती.
सोनल टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. वे कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं. शास्त्री सिस्टर्स और साम दाम दंड भेद में सोनल ने लीड रोल प्ले किया था.