Advertisement

सुनील शेट्टी की बेटी अथ‍िया ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा- कहीं दूर...

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने रिलेशनश‍िप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेक‍िन इस बार उनकी फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है. फोटो के साथ ही अथिया ने कैप्शन लिखा है कहीं दूर. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं क‍ि वे अनलॉक 1 में शायद कहीं बाहर घूमने निकल गई हैं.

अथ‍िया शेट्टी अथ‍िया शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब लोग धीरे-धीरे घर से बाहर निकलने लगे हैं. वहीं कुछ लोग अपने वर्क प्लेस और कुछ लोग अपने घर को लौटने लगे हैं. एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी की फोटो भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है. एक्ट्रेस ने एक फोटो साझा कर उसके साथ कैप्शन में लिखा है 'कहीं दूर'. लेक‍िन क्या उनकी यह फोटो सच में किसी दूसरे जगह की है.

Advertisement

दरअसल, अथ‍िया ने यह थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उनकी यह फोटो और उसके साथ लिखे कैप्शन से हम एक्ट्रेस के मूड का अंदाजा लगा सकते हैं. इतने लंबे लॉकडाउन में घर के अंदर बंद रहने के बाद हर किसी का मन बाहर जाने का हो रहा है. ऐसे में अथ‍िया ने भी इस थ्रोबैक फोटो को शेयर कर अपने बदलते मूड का हिंट दिया है. उन्होंने इस तस्वीर के नीचे #unlockyou भी टैग किया है.

पिछली बार अथ‍िया ने फादर्स डे पर अपने पापा सुनील शेट्टी के साथ एक वीड‍ियो शेयर किया था. इसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्ड‍िंग देखी जा सकती है. इससे पहले उन्होंने रात के 3 बजे एक फोटो शेयर कर मजाकिया अंदाज में कहा था- 'मैं आज बहुत जल्दी बेड पर सोने जा रही हूं. 3 a.m'. इस तस्वीर में वे बालकनी में खड़ी नजर आईं. उनके पीछे मुंबई की सड़कों पर बिछी रोशनी बेहद शानदार लग रही थी.

Advertisement

एक विलेन के 6 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा-श्रद्धा कपूर ने फैंस को कहा शुक्रिया

टीवी सीरियल इश्कबाज के 4 साल पूरे, नकुल मेहता-सुरभि चंदना को याद आए बीते पल

रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा में रही हैं अथ‍िया

वैसे तो अथ‍िया, क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशनश‍िप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेक‍िन पिछली बार जब अथिया ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी तो इसमें केएल राहुल को क्रॉप कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगे थे कि दोनों के रिलेशन में कहीं कोई दरार तो पैदा नहीं हो गई? हालांकि इस पर दोनों सेलेब्स का कोई जवाब नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement