Advertisement

बाहुबली को बंपर रि‍स्पॉन्स, चौथे दिन तक कमाए 650 करोड़

'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जानें 4 दिन में इस फिल्म ने कितनी कमाई कर डाली है...

फिल्म 'बाहुबली 2' फिल्म 'बाहुबली 2'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

रिलीज वाले दिन से ही 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाना शुरू किया और वो धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिन के अंदर ही 620 करोड़ की कमाई करके पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

इस फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो इस सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज से ही इस फिल्म ने अभी तक 155 करोड़ की कमाई कर ली है. सोमवार के दिन फिल्म ने 40.25 करोड़ रुपये की कमाई  की है. 

Advertisement

इसकी जानकारी करण जौहर ने ट्वीट करके दी.

सिर्फ हिंदी के शोज से 'बाहुबली 2' की इस कमाई के आंकड़े खुद करण जौहर ने शेयर किए हैं. करण ने ट्वीट किया कि हिंदी भाषा के फिल्म के शोज ने पहले दिन 41 करोड़, दूसरे दिन 40.5 करोड़, तीसरे दिन यानी संडे को 46.5 करोड़ और मनडे 40.25 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह सिर्फ हिंदी के शोज से ही फिल्म 167 करोड़ कमा चुकी है.

रजनीकांत ने भी की तारीफ
'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है.


बाहुबली 2 ने रचा इतिहास, पहले वीकेंड कमाए 500 करोड़ रुपये

साउथ के सिनेमा के भगवान, रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' देखने के बाद ट्विटर पर लिखा - 'बाहुबली 2' मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है. देखें ट्वीट -

Advertisement

आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement