Advertisement

'बाहुबली' का पटाखा फुस्स, दोबारा रिलीज पर 2 करोड़ भी नहीं कमाए

'बाहुबली: द बिगनिंग' एक बार फिर से रिलीज किया गया है. जानें, फिल्म ने पहले वीकेंड में कितने की कमाई की है.

बाहुबली: द बिगनिंग का पोस्टर बाहुबली: द बिगनिंग का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

7 अप्रैल को बाहुबली: द बिगनिंग एक बार फिर रिलीज हुई है. लेकिन मेकर्स का यह फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. पहले वीकेंड ज्यादा दर्शक सिनेमाघर तक नहीं आए.

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग वीकेंड में बाहुबली: द बिगनिंग ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि नाम शबाना अपने दूसरे हफ्ते में 5.20 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहा है.

Advertisement

'बाहुबली' का खुला राज, एक नए किरदार की एंट्री

बाहुबली: द बिगनिंग दो साल पहले 10 जुलाई को रिलीज हुआ था. उस समय इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. क्रिटिक्स ने भी फिल्म की बहुत तारीफ की थी. यह दुनिया भर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.

24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज

बाहुबली का दूसरा पार्ट बाहुबली: द कन्क्लूजन 28 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने यह फैसला लिया था कि बाहुबली: द बिगनिंग को एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा और जो दर्शक यह फिल्म देखने आएंगे उन्हें बाहुबली: द कन्क्लूजन का वीकेंड टिकट भी मुफ्त दिया जाएगा.

Advertisement

बाहुबली: द कन्क्लूजन में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement