Advertisement

'बाहुबली' का खुला राज, एक नए किरदार की एंट्री

एस एस राजामौली की मेगाबजट मूवी 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, फिल्म से जुड़ी कई नई खबरें सामने आ रही हैं. अब खबर है कि इस फिल्म में प्रभास एक और खास रोल में नजर आ सकते हैं...

'बाहुबली' के किरदार में प्रभास 'बाहुबली' के किरदार में प्रभास
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

एक्टर प्रभास स्टारर डायरेक्टर एस एस राजामौली की मेगाबजट फिल्म 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट पास आ रही है और रिलीज से पहले ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फिल्म से जुड़ी अब एक ताजा खबर ये है कि इस फिल्म में प्रभास एक, दो नहीं बल्क‍ि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे.

बता दें कि प्रभास के दो किरदारों को तो हम जानते हैं जिसमें वह अपने पिता के रोल यानि कि अमरेंद्र बाहुबली और दूसरा उनके बेटे के रूप में महेंद्र बाहुबली यानि कि शिवुडू की भूमिका में. अब खबर है कि प्रभास एक रोल में नजर आएंगे जिसमें वह महेंद्र बाहुबली के दादा के रोल में दिखेंगे जिसका नाम होगा धमेंद्र बाहुबली. प्रभास के ट्रिपल रोल की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब देखना ये है कि इस बात में कितनी सच्चाई है.

Advertisement

'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज, नहीं मिला सबसे बड़े सवाल का जवाब!

28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हो रही इस फिल्म में प्रभास के अलरवा मुख्य भूमिका में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट एस. एस. राजमौली ने किया है. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का ट्रेलर चार भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया है.

हॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को टक्कर देती है बाहुबली

फिल्म का ट्रेलर शानदार है. लेकिन ट्रेलर देख दर्शकों को अभी भी इस सवाल का जवाब नहीं मिला है कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' ? ट्रेलर में बेहतरीन लोकेशन्स, वार सीन्स और शानदार विजुअल इफेक्ट्स दिखाए गए हैं. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 24 सेकेंड लंबा है. ट्रेलर की शुरुआत में अमरेद्र बाहुबली माहिष्मती राज्य की रक्षा की शपथ लेते नजर आते हैं और कहते हैं इसके लिए वो जान भी दे देंगे. फ्लैशबैक में अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना यानी प्रभास और अनुष्का की लव स्टोरी दिखाई देती है. ट्रेलर में बाहुबली कटप्पा से कहता भी है कि अगर वह उनके साथ हैं तो कोई नहीं मार सकता.

Advertisement

24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement