Advertisement

क्या आपने देखी बेटे आहिल और पापा आयुष शर्मा की यह क्यूट फोटो

सलमान खान के बहनोई आयुष ने हाल ही में अपने पापा बनने की खुशी इंस्टाग्राम पर जाहिर की है . उन्होंने बेटे आहिल संग एक क्यूट फोटो शेयर की है जिसमें आहिल उन्हें पाउट करना सिखा रहे हैं.

आहिल के साथ आयुष आहिल के साथ आयुष
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा इन दिनों अपने पहले बच्चे के आने की खुशी मना रहे हैं. सलमान खान के पूरे परिवार ने 30 अप्रैल को नए मेहमान का स्वागत किया.

पिता बनकर आयुष कितने खुश है इसका अंदाजा इस फोटो से ही लगाया जा सकता है. हाल ही में आयुष ने अपने बेटे आहिल के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें आहिल उन्हें पाउट करना सीखा रहे हैं. इस फोटो में उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मुझे पाउट करना सीखाने के लिए शुक्रिया आहिल .'

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में आहिल अपने पापा की गोद में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. बता दें कि आहिल को लेकर उनके पिता ही नहीं बल्कि सलमान के घर के हर सदस्य की खुशी का ठिकाना नहीं है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए हाल ही में सलमान ने इस नन्हें मेहमान को एक शानदार बीएमडब्लू गाड़ी भी गिफ्ट की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement