Advertisement

'बैंजो' के गणपति‍ स्पेशल सॉन्ग में 40 फीट ऊंचाई पर चढ़कर रितेश रिझा रहे हैं गणपति को

रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म 'बैंजो' से 'बप्पा मोरया रे' गाना रिलीज. गाने में गणपति को रिझाने के लिए 40 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर थि‍रक रहे हैं रितेश.

रितेश देशमुख रितेश देशमुख
पूजा बजाज
  • मुंबई,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

इनदिनों बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपनी आने वाली फिल्म बैंजो को लेकर खूब चर्चा मे है. हाल ही फिल्म 'बैंजो' का गाना 'बप्पा मोरया रे' रिलीज हुआ है. फुल एनर्जी और हाई बीट म्यूजिक से सजाए गए इस गाने में रितेश देशमुख 40 फीट की ऊंचाई से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो फिल्म में रितेश को बैंजो की टीम के साथ गणेश चतुर्थी के त्यौहार के मौके पर पूरे जोश के साथ​ ​डांस ​परफॉर्मन्स देना था,फिल्म के निर्माताओ ने इस गाने को और भी दिलचस्प बनाने के लिए लगभग 40 फिट ऊंचे ढोल को त्यार करवाया और इस 40 फिट के ढोल पर खड़े होकर रितेश देशमुख​ ​ने अपनी परफॉर्मेन्स दी.

Advertisement

सूत्रों ने आगे बताया कि जब रितेश देशमुख को डायरेक्टर रवि जाधव ने इस बारे में बताया की उन्हें 40 फिट ऊंचे ढोल पर पूरे ​जोश​ ​के साथ डांस करना है तो रितेश तुरंत इस परफॉरमेंस के लिए राजी हो गए. क्योंकि रितेश इस ​गणपती सॉन्ग के लिए बेहद उत्साहित​ ​थे और​ ​​वो इस गाने को मजेदार बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार​ ​थे. रि‍तेश ने फिल्म के इस शानदार और मजेदार गाने को ट्विटर पर शेयर भी किया है.

इरोस ​इंटरनेशनल द्वारा ​निर्मित फिल्म बैंजो में एक्टर रितेश देशमुख स्ट्रीट म्यूजिशियन के किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ नरगिस फाखरी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement