Advertisement

प्रोड्यूसर बने बराक-मिशेल ओबामा, नेटफ्लिक्स संग की ये डील

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. जिसके तहत वे फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, टीवी शोज प्रोड्यूस करेंगे.

मिशेल और बराक ओबामा मिशेल और बराक ओबामा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पत्नी मिशेल ओबामा संग नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. जिसके तहत वे फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, टीवी शोज प्रोड्यूस करेंगे.

नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा, हायर ग्राउंड प्रोडक्शन के तहत ओबामा स्क्रिप्टेड और अन-स्क्रिप्टेड सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, फीचर फिल्में प्रोड्यूस करेंगे. इसके दुनियाभर में 125 मिलियन सब्सक्राइबर होंगे. नेटफ्लिक्स यूएस ने ट्विटर पर लिखा- बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ मल्टी ईयर एग्रीमेंट किया है. जिसमें वे फिल्में, सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, फीचर प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement

कान्स में नेटफ्लिक्स का न होना फिल्म जगत में नएपन के लिए खतरा तो नहीं?

अपनी नई पारी पर बोलते हुए बराक ओबामा ने कहा, हमारे समय में पब्लिक सर्विस की सबसे अच्छी बात ये थी कि मैं बहुत सारे आकर्षक लोगों से मिला और उनके अनुभवों को जाना. इस दायरे को आगे बढ़ाते हुए हम चाहते हैं वे लोग अपने अनुभव ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके.

 रेस 3 के साथ आएगी करण की फिल्म बोले- ये सलमान से मुकाबला नहीं

उन्होंने कहा, इसलिए मिशेल और मैं नेटफ्लिक्स के पार्टनर बनकर एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि क्रिएटिव आवाज, इंस्पायरिंग टैलेंट को हम दुनिया के सामने ला सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement