
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 साल 2019 में रिलीज हो रही है. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया था. तीसरे पार्ट को लेकर भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म का पहला लुक सामने आया था. इसके बाद से ही सलमान खान फैन्स फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेलर लॉन्च के पहले सलमान खान प्रशंसकों को एक और सरप्राइज देना चाहते हैं. वे ट्रेलर से पहले फिल्म का एक गाना लॉन्च करना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आ रहा है कि सलमान हर बार की तरह इस बार भी प्रशंसकों को सरप्राइज देना चाहते हैं. सलमान की हर फिल्म में धमाकेदार गाने होते ही हैं. ट्रेलर से पहले सलमान खान प्रशंसकों के लिए फिल्म का एक सॉन्ग रिलीज करने के मूड में हैं. ये जगजाहिर है कि दबंग और दबंग 2 के गानों ने किस तरह लोगों का एंटरटेन किया था. इसे देखते हुए प्रशंसक इस फिल्म से भी वैसे ही ट्रैक्स की उम्मीद कर रहे होंगे.
कब रिलीज होगी दबंग 3
दबंग 3 की बात करें तो फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में अरबाज खान, माही गिल, किच्चा सुदीप अहम रोल में होंगे. फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म किक का भी सीक्वल आएगा. किक 2 साल 2020 में रिलीज की जाएगी.
इसके अलावा सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 13 को लेकर चर्चा में हैं. बिग बॉस 13 का प्रिमियर रविवार, 29 सितंबर को होने जा रहा है. शो हर बार की तरह इस बार भी बड़े बदलावों के साथ आने जा रहा है. शो के कई सारे वीडियोज पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं.