Advertisement

'बहन होगी तेरी' का टीजर पोस्टर रिलीज, शिव के अवतार में दिखे राजकुमार राव

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रुति हसन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है.

फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रुति हसन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में राजकुमार भगवान शि‍व के अवतार में नजर आ रहे हैं और वो बाइक पर बैठे हुए दिख रहे हैं.

फिल्म 'बहन होगी तेरी' का प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहन ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.

एक्टर राजकुमार राव की यह पहली सोलो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. एक इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा कि उन्हें अपने इस रोल के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और इस रोल के लिए उन्होंने काफी तैयारी की और ट्रेनिंग भी ली.

Advertisement

पर्दे पर दिखेगी लखनऊ मेट्रो, पहली झलक श्रुति की फिल्म में

इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है. फिल्म को अजय पन्नालाल डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा इस गौतम गुलाटी और श्रुति हसन लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले निर्माताओं ने इसका पहला गाना रिलीज किया है जोकि माता रानी भजन है जिसे फिल्मी गाने 'काला चश्मा' की धुन पर बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement