Advertisement

5 साल बाद सौम्या टंडन ने छोड़ा भाभीजी घर पर है, प्रोड्यूसर बोली- उन्हें मिस करूंगी

सौम्या ने अपनी जर्नी पर कहा- ये काफी खूबसूरत थी. मिसेज कोहली और संजय जी बेस्ट प्रोड्यूसर्स में से हैं जिनके साथ मैंने काम किया. वे काफी सपोर्टिव रहे. मेरा मिसेज कोहली संग अच्छा रिलेशन है. मैं उनकी बेहद इज्जत करती हूं.

सौम्या टंडन-बेनिफर कोहली सौम्या टंडन-बेनिफर कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

भाभीजी घर पर है! की अनीता भाभी यानि एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने ये शो छोड़ दिया है. पिछले कई दिनों से सौम्या के शो छोड़ने की खबरें सामने आ रही थीं. अब एक्ट्रेस ने खुद शो को अलविदा कहने की पुष्टि की है. शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली का कहना है कि वे अनीता को मिस करेंगी.

शो की प्रोड्यूसर ने की सौम्या की तारीफ

Advertisement

बेनिफर ने कहा- शो चलता रहेगा. सौम्या मेरी फेवरेट में से एक हैं. वे काफी प्रोफेशनल हैं, उनके साथ काम करके काफी मजा आया. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं. उनके साथ दोबारा से काम करने का इंतजार रहेगा. कई सालों से सौम्या मेरी वर्किंग फैमिली का हैप्पी पार्टी थीं. अब वे मेरी दोस्त भी हैं. मैंने और चैनल ने प्रेग्नेंसी के दौरान सौम्या का इंतजार किया. इससे ये पता चलता है कि हम एक दूसरे के प्रति कितना प्यार का भाव रखते हैं.

डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करेगा ED, सुशांत-रिया की फीस पर होंगे सवाल

''मैं सौम्या को मिस करूंगी. मेरा उनके साथ बॉन्ड इतना अच्छा है कि मैंने उनसे अनीता भाभी के रोल की रिप्लेसमेंट के लिए नाम सुझाने को तक कहा. हम दोनों प्यार और इज्जत का रिश्ता साझा करते हैं. मैं सौम्या का शो में दिए गए उनके योगदान के लिए धन्यवाद करती हूं. मुझे जब भी उनकी जरूरत पड़ी वो मेरे साथ खड़ी रहीं.'' बता दें, सौम्या पिछले 5 सालों से इस शो का हिस्सा थीं. सौम्या ने अपनी जर्नी को खूबसूरत बताया है. साथ ही कहा कि उनका बेनिफर संग रिश्ता जीवन भर रहेगा.

Advertisement

सुशांत केस की जांच CBI को लेकिन सुसाइड के मामलों में अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है एजेंसी

शो छोड़ने पर क्या बोलीं सौम्या?

सौम्या ने अपनी जर्नी पर कहा- ये काफी खूबसूरत थी. मिसेज कोहली और संजय जी बेस्ट प्रोड्यूसर्स में से हैं जिनके साथ मैंने काम किया. वे काफी सपोर्टिव रहे. मेरा मिसेज कोहली संग अच्छा रिलेशन है. मैं उनकी बेहद इज्जत करती हूं. उनके साथ मेरा ये रिश्ता जिंदगी भर रहेगा. मालूम हो, ये शो सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. शो की कहानी तिवारी और मिश्रा के बीच घूमती है. इसे एंड टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement