Advertisement

इस महिला खिलाड़ी की फैन हैं 'भाबीजी', TV पर निभाना चाहती हैं रोल

टीवी पर इस महिला खिलाड़ी का रोल निभाना चाहती हैं शुभांगी अत्रे. टीआरपी चार्ट में 'भाबीजी घर पर हैं!' अच्छी रैंक पर रहता है.

शुभांगी अत्रे शुभांगी अत्रे
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' की अंगूरी भाबी यानि शुभांगी अत्रे ने बताया कि वे टीवी पर मैरी कॉम का रोल अदा करना चाहती हैं.

शुभांगी, मशहूर महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. इसीलिए वे छोटे पर्दे पर उनका किरदार निभाना चाहती हैं. बता दें कि, मैरी कॉम ने हाल ही में छठवीं बार मुक्केबाजी के विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता. मैरी कॉम की तारीफ करते हुए शुभांगी ने टेलीविजन शो के निर्माताओं से बॉक्सर के जीवन पर एक शो बनाने की अपील की.

Advertisement

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि टेलीविजन पर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित एक शो की जरूरत है. वह युवाओं की प्रेरणा हैं और पर्दे पर उनके किरदार को देखना युवाओं को प्रोत्साहित करेगा. मैं खुद चाहती हूं कि मेरी बेटी उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखें. अगर मुझे मौका दिया जाता है, तो पर्दे पर उनकी भूमिका निभाना पसंद करूंगी."

बताते चलें कि 'भाबीजी घर पर हैं!' शो में पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी का रोल करती थीं. लेकिन मेकर्स और उनके बीच में विवाद के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था.  मेकर्स ने शिल्पा शिंदे के रोल के लिए शुभांगी अत्रे को चुना. शुभांगी ने बड़ी ही आसानी से अंगूरी भाभी के करेक्टर को पकड़ा. उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया. फैंस ने भी उन्हें अंगूरी भाभी के रूप में स्वीकारा.

Advertisement

शुभांगी टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' से पहले दो हंसों का जोड़ा, कस्तूरी, और चिड़िया घर, कसौटी जिदंगी की जैसे सीरियल्‍स में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement