Advertisement

शादी से पहले भारती सिंह की ‘पूल पार्टी’, सामने आई तस्वीरें

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया 3 दिसंबर को गोवा में शादी करने जा रहे हैं. शादी से एक दिन पहले पूला पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें देखा जा सकता है कैसे भारती पूला में एन्जॉय कर रही हैं. एक फोटो में तो उनके दोस्त उन्हें पकड़कर पूल में फेंकते नजर आ रहे हैं.

पूल में दोस्तों संग एन्जॉय करती भारती सिंह (फोटो : इन्स्टाग्राम से) पूल में दोस्तों संग एन्जॉय करती भारती सिंह (फोटो : इन्स्टाग्राम से)
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया 3 दिसंबर को गोवा में शादी करने जा रहे हैं. शादी से एक दिन पहले पूला पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें देखा जा सकता है कैसे भारती पूला में एन्जॉय कर रही हैं. एक फोटो में तो उनके दोस्त उन्हें पकड़कर पूल में फेंकते नजर आ रहे हैं.

गोवा में मौजूद ये कपल मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. इसके लिए सभी गेस्ट अलग-अलग थीम पर पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं. शुक्रवार को सभी ने पूल में जमकर मस्ती की. बता दें कि भारती और हर्ष ने अपने करीबी दोस्तों के लिए पूल पार्टी रखी थी. स्वीमिंग पूल लोकेशन को कलरफुल अम्ब्रेला थीम से सजाया गया हैं. डेकोरेशन के लिए कमल के फूलों का भी इस्तेमाल किया गया हैं. भारती और हर्ष की पूल पार्टी में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आसा नेगी, रितिक धन्जनी, प्रिया बनर्जी, मोनालिसा जैसे कई टीवी सितारे शामिल नजर आए.

Advertisement

कॉमेडी क्वीन भारती का Pre Wedding Shoot, लॉफ्टर से भी ज्यादा है फनी

गोवा के एक लग्जरी होटल में 3 दिसंबर को भारती की शादी है. यहां मेहंदी सेरेमनी भी होगी. शादी के लिए भारती और हर्ष 30 नवंबर को ही गोवा पहुंचे हैं.

और क्या इंतजाम हैं

भारती और हर्ष की हाईप्रोफाइल शादी के मद्देनजर होटल में फैमिली और दोस्तों के लिए 2 दिसंबर को एक कॉकटेल पार्टी और संगीत सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई है. पिछले कुछ दिनों से इस कपल की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, लीवर की होगी सर्जरी

वायरल हो चुका है प्री वेडिंग वीडियो

भारती और हर्ष ने अपना प्री-वेडिंग वीडियो भी पिछले दिनों जारी किया था. ये सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. वीडियो में कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. गोवा पहुंचने से पहले भारती ने अपने घर पर ‘माता की चौकी’ का भी आयोजन किया गठा. इसमें टीवी जगत के कई कलाकार शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement