Advertisement

वीडियो: महेश भट्ट की गोद में बैठकर आकाश ददलानी ने किया 'बैंग-बैंग'

बिग बॉस सीजन 11 में सुर्खियां बटोर चुके रैपर आकाश ददलानी हाल ही में फिल्ममेकर महेश भट्ट से मिलने पहुंचे.

आकाश ददलानी और महेश भट्ट आकाश ददलानी और महेश भट्ट
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

बिग बॉस सीजन 11 में सुर्खियां बटोर चुके रैपर आकाश ददलानी हाल ही में फिल्ममेकर महेश भट्ट से मिलने पहुंचे. आकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वह महेश की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. महेश भट्ट की गोद में बैठे आकाश ददलानी अपना पसंदीदा रैप सॉन्ग "बैंग-बैंग" गा रहे हैं. इसमें उनका पूरा साथ दे रहे हैं आलिया भट्ट के पिता महेश.

Advertisement

सपना चौधरी ने भाई की शादी में अर्शी संग किया रश्क-ए-कमर पर डांस

इस तस्वीर के कैप्शन में आकाश ने लिखा- बहुत खूबसूरत वक्त बिता रहा हूं कुछ शानदार लोगों के साथ- महेश भट्ट और विनय भारद्वाज. चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 में आकाश बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. शो में वह खुद को म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का भतीजा बताते थे. शो के भीतर उन्होंने कई विवाद खड़े किए जिसके चलते वह सुर्खियों में रहे.

बिग बॉस-12 के लिए ऑडिशन शुरू, इस नए ट्विस्ट से मचेगा धमाल

बिग बॉस हाउस में आकाश की दोस्ती पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे के साथ रही. हालांकि कुछ वक्त के बाद अपने बर्ताव के चलते शिल्पा शिंदे से उनका झगड़ा हो गया. आकाश हालांकि शो नहीं जीत सके लेकिन अपने झगड़ों और रूखे बर्ताव के चलते वह खूब सुर्खियों में रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement