Advertisement

BB12 Finale: जब सलमान खान के सामने श्रीसंत ने रोमिल चौधरी को चिढ़ाया, सूंघी ट्रॉफी

Bigg Boss 12 Grand Finale  में श्रीसंत ने लिया रोमिल चौधरी से बदला. सलमान खान के सामने ही श्रीसंत ने वकील बाबू को चिढ़ाया. फिनाले एपिसोड में विनर ना बन पाने की वजह से रोमिल चौधरी मायूस नजर आए. फिर भी रोमिल चौधरी ने टॉप-5 में पहुंचने को बड़ी उपलब्धि बताया.

रोमिल चौधरी (इंस्टाग्राम) रोमिल चौधरी (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

Bigg Boss 12 Grand Finale बिग बॉस सीजन 12 के मास्टमाइंड रोमिल चौधरी को शो में कई बार जीत को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट होते हुए देखा गया. श्रीसंत और रोमिल चौधरी ने बिग बॉस ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को नीचा भी दिखाया था. फाइनल से पहले एक दफा रोमिल ने श्रीसंत को चुनौती देते हुए कहा था, ''ट्रॉफी की शर्त लगाता हूं, आपको इसकी खुशबू भी नहीं लेने दूंगा.'' ग्रैंड फिनाले के दिन रोमिल चौथे रनरअप रहे और श्रीसंत फर्स्ट रनरअप.

Advertisement

श्रीसंत को रोमिल की ये चुनौती याद थी. ये फिनाले एपिसोड में भी देखने को मिला. बिग बॉस हाउस से निकलर जब दीपिका-श्रीसंत स्टेज पर पहुंचे, तो सलमान खान ने उन्हें ट्रॉफी से रूबरू कराया. इसके बाद तुरंत बाद ही श्रीसंत ट्रॉफी के पास गए और रोमिल का नाम लेकर ट्रॉफी को सूंघने लगे. रोमिल ने श्रीसंत को भी इसका जवाब भी दिया. 

ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. खुद सलमान खान की भी हंसी नहीं रुकी. विनर ना बन पाने की वजह से रोमिल चौधरी काफी मायूस नजर आए. फिर भी रोमिल ने टॉप-5 में पहुंचने को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने स्टेज पर सलमान खान से खास फरमाइश भी की. रोमिल ने दबंग खान द्वारा दिए गए Being Human ब्रेसलेट को अपने पापा को बांधने की अपील की. फिनाले में रोमिल के घर से उनके पिता और पत्नी आए थे.

Advertisement

Bigg Boss 12: क्यों दीपिका कक्कड़-श्रीसंत के आगे कमजोर पड़े करणवीर बोहरा? 5 वजहें

रोमिल की इच्छा का सम्मान करते हुए सलमान ने उनके पिता के हाथों पर ब्रेसलेट पहनाया. इस दौरान वकील बाबू के पिता ने सलमान खान का हाथ भी चूमा था. गौरतलब है कि टीवी की बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने सीजन 12 का खिताब अपने नाम किया. जब सलमान ने उनके नाम की घोषणा की तो वे सरप्राइज और भावुक हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement