Advertisement

श्रीसंत के फैंस कर रहे दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को Troll, एक्ट्रेस का करारा जवाब

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के Bigg boss 12 winner बनने के बाद श्रीसंत के फैंस एक्ट्रेस को सोशल मीडि‍या पर ट्रोल कर रहे हैं. श्रीसंत के फैंस दीपिका की जीत से बेहद निराश हैं. क्रिकेटर की फैन आर्मी दीपिका पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है.

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम-श्रीसंत (ट्विटर) दीपिका कक्कड़ इब्राहिम-श्रीसंत (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के Bigg boss 12 winner बनने के बाद श्रीसंत के फैंस एक्ट्रेस को सोशल मीडि‍या पर ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर पर #worst winner dipika, #baised show, #worst winner makkhi ट्रेंड में हैं. श्रीसंत के फैंस दीपिका की जीत से बेहद निराश हैं. क्रिकेटर की फैन आर्मी दीपिका पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है.

Advertisement

लेकिन इस ट्रोलिंग को एक्ट्रेस ने काफी पॉजिटिव तरीके से लिया है. बिग बॉस के निकलने के बाद दिए पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''कोई बात नहीं, जब आप शाइन करते हो तो लोग आपकी आलोचना भी करते हैं.'' मालूम हो कि ट्विटर पर श्रीसंत के सपोर्ट में जबरदस्त माहौल बना था. टीवी, फिल्म और स्पोर्ट्स जगत के सितारे भी श्रीसंत को सपोर्ट कर रहे थे. खुद श्रीसंत को भी जीत का भरोसा था. लेकिन अंत में दीपिका कक्कड़ बाजी मार गईं.

पति श्रीसंत के हारने से उनकी पत्नी भुवनेश्वरी भी निराश हैं. दूसरी तरफ क्रिकेटर के हारने पर श्रीसंत हेटर्स के बीच जश्न का माहौल है. ट्विटर पर Sreesanth को loser करार दिया जा रहा है. एक्स बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे भी श्रीसंत के सपोर्ट में थीं. दीपिका के जीतने पर शिल्पा ने ट्वीट कर लिखा- ''दीपिका को पता चलेगा इतना रोने के बाद भी शो फ्लॉप था. बेचारी कोई बात नहीं, खिलौना पकड़ा दिया.''

Advertisement

बता दें, फिनाले वाले दिन करणवीर बोहरहा और रोमिल चौधरी पहले ही टॉप-3 से बाहर हो गए थे. इसके बाद दीपिका, दीपक, श्रीसंत के बीच मुकाबला था. दीपक ने 20 लाख रुपये का बैग लिया. वे तीसरे रनर अप बने और श्रीसंत फर्स्ट रनरअप बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement