Advertisement

Bigg Boss: फिनाले से 2 हफ्ते पहले ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते रोहित सुचांती को बाहर होना पड़ा. शो में रोह‍ित सुचांती की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी.

रोहित सुचांती रोहित सुचांती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट फिर बाहर हो गया. सलमान ने वीकेंड के वार में इसकी घोषणा की. इस हफ्ते करणवीर बोहरा,सोमी खान और रोहित सुचांती घर से बेघर होने के लिए इस वीक नॉमिनेट हुए थे. शो से रोहित सुचांती को बाहर होना पड़ा.

रोहित टीवी के जाने माने कलाकार हैं. रोह‍ित सुचांती की एंट्री वाइल्ड कार्ड से हुई थी. रोहित सुचंती ने थोड़े ही समय में घर में काफी दोस्त और दुश्मन बना लिए तो वहीं घर बाहर भी उनकी काफी चर्चा होनी शुरू हो गई थी. 

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित ससुराल सिमर का, साथ निभाना साथिया में नजर आए थे. इसके बाद वो सोनी टीवी के शो रिश्ता लिखेंगे हम नया में तेजस्वी प्रकाश के साथ रोमांस करते दिखे.

शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने रोमिल चौधरी की जमकर क्लास लगाई थी. सलमान ने रोमिल चौधरी के आलसपन और लेटे रहने पर सवाल उठाए. वहीं इस बार शो में शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करते नजर आए.

बता दें कि बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले 30 दिसंबर को होगा. इस बार फाइनल में टॉप 4 कंटेस्टेंट होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement