
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट अरहान खान शो में एंट्री करने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. कभी रश्मि देसाई संग अफेयर के चर्चे तो कभी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा देने को लेकर अरहान खान ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अरहान खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के नॉमिनेटेड हैं. हालांकि, अरहान तो अभी शो से आउट नहीं होना चाहते हैं, लेकिन घर के बाहर कोई एक ऐसा शख्स है जो उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
क्यों बढ़ सकती हैं अरहान खान की मुश्किलें?
बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ हैं. दरअसल, खबरें हैं कि इस हफ्ते अरहान खान का सफर शो में खत्म हो सकता है. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अब उनके बाहर आने का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो अरहान से अपने सभी सवालों के जवाब ले सकें.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए अमृता धनोआ ने कहा- मैं उसे छोड़ूंगी नहीं. उसे मेरे सभी सवालों के जवाब देने होंगे और मेरे पैसे वापस करने होंगे. वरना मैं उसपर पुलिस की मदद से एकशन लेना शुरू कर दूंगी. अभी मैंने होल्ड पर रखा है, लेकिन अब और नहीं.
बता दें कि अमृता धनोआ ने अरहान खान पर उन्हें धोखा देने और ठगने के आरोप लगाए थे. उन्होंने अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन बिग बॉस के घर में होने की वजह से वो अरहान से बात नहीं कर पाई थीं. अरहान के बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.