Advertisement

Ex बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने उड़ाया अरहान खान की चोट का मजाक, लिखा- उसकी खोपड़ी खुल गई

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा की वजह से अरहान खान के सिर में चोट लग गई. अब एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह और संभावना सेठ ने अरहान की चोट का मजाक उड़ाया है.

अरहान खान अरहान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क के दौरान फिर से घर का माहौल गरमाने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा शर्मा की वजह से टास्क में अरहान खान के सिर में चोट लग गई. अब एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह और संभावना सेठ ने अरहान की चोट का मजाक उड़ाया है.

बुधवार के एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद विंदू दारा सिंह ने ट्वीट कर लिखा- सुना है कि प्री-कैप में अरहान की खोपड़ी को लगा है? विंदू दारा सिंह के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए संभावना सेठ ने लिखा- हां, उसकी खोपड़ी खुल गई है. बता दें, विंदू और संभावना बिग बॉस 13 को करीब से फॉलो कर रहे हैं. विंदू गेम में सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

कैसे लगी अरहान खान के सिर में चोट?

बुधवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि टास्क के दौरान माहिरा और अरहान के बीच खींचतान होगी. इसी दौरान अरहान खान के सिर में चोट लग जाएगी. ये सब देख रश्मि देसाई काफी भड़क जाती हैं. उनकी और माहिरा शर्मा के बीच बहसबाजी होती है. माहिरा शर्मा को रश्मि देसाई बेवकूफ भी बताती हैं.

बिग बॉस हाउस में क्रिसमस सेलिब्रेशन

अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस हाउस में टीवी इंडस्ट्री के सितारे मेहमान बनकर आएंगे. जय भानुशाली, अर्जुन बिजलानी, जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलैक घरवालों के साथ एक टास्क खेलेंगे. जैस्मीन भसीन घर में आकर शहनाज से कहेंगी कि उन्हें सिद्धार्थ संग उनकी दोस्ती से जलन होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement