Advertisement

Bigg Boss 13: पारस नहीं इस कंटेस्टेंट को पसंद करते हैं माहिरा के भाई, रश्मि के लिए कही ये बात

Bigg Boss 13 माहिरा शर्मा के भाई अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस में एंट्री करने वाले हैं. घर में जाने से पहले माहिरा के भाई ने बताया कि वो घरवालों को क्या सलाह देंगे.

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

बिग बॉस 13 का ये हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है. कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स शो में तड़का लगाने आ रहे हैं. माहिरा शर्मा को सपोर्ट करने उनके भाई अकाश शर्मा घर में एंट्री करेंगे. लेकिन बिग बॉस के घर में आने से पहले माहिरा के भाई ने बताया कि उनकी बहन माहिरा और पारस के बीच क्या रिश्ता है.

पारस संग दोस्ती पर माहिरा के भाई ने क्या कहा?

Advertisement

पारस संग माहिरा की दोस्ती के बारे में उनके भाई अकाश ने कहा- ये सिर्फ लोगों के लिए एक मसाला है. मैं अपनी बहन को जानता हूं वो इस तरह से गेम नहीं खेलेगी. माहिरा पारस को दोस्त से बढ़कर कुछ नहीं समझती है और उन दोनों के बीच कुछ भी नहीं है.

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?

पारस के बारे में बात करते हुए माहिरा के भाई ने कहा- हाल ही में एक एपिसोड में पारस ने मुझपर कमेंट किया था. मैं उसे घर में जाकर ये बताना चाहता हूं कि जिसे आप जानते नहीं हो, मिले नहीं हो उसके बारे में कमेंट करना अच्छी बात नहीं है. मैं उसे डायरेक्टली ये बोलाना चाहता हूं, क्योंकि उस वक्त मुझे उसका टोन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था.

Advertisement

Bigg Boss 13: फिनाले से पहले कड़ा मुकाबला, ये 4 घरवाले नॉमिनेट, कौन होगा एविक्ट?

सिद्धार्थ को पसंद करते हैं माहिरा के भाई-

माहिरा के भाई ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट हैं और वो उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं. इसी के साथ वो रश्मि देसाई को ये बताना चाहते हैं कि माहिरा ने अपना गेम अकेले खेला है और जब भी जरूरत होती है वो अकेले ही बहुत अच्छे से खेलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement